Govt SchemesMy VacancyMy Vacancy AlertMy vacancy netPM kisan yojna siber frodPM Vidhylaxmi YojnaScholarshipVacancyभारत सरकारमुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनाराजस्थान सरकारसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

40 Thousand Scholarship of Balika

कृषि की पढ़ाई के लिए सरकार लड़कियों को 40 हजार छात्रवृति देगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Girls education in Agriculture 40,000 scholarship gave governoment

 

बेटियों को कृषि में अध्ययन करने के लिए सरकार 40 हजार रुपए छात्रवृति देगी।

पढ़ने लिखने और साथ ही खेल गतिविधियों में महिला को कृषि क्षेत्र में मजबूत बनाने की अहम पहल है।

सरकार कृषि में काम करने वाले पुरुषों के साथ महिला का साथ देने की दिशा में बहुत बड़ा कदम है।

महिला कृषि क्षेत्र में फसलों को उगाना,उन्हें पकाना फिर निकलना जैसे कार्य में मुख्य भागीदार है।

राज्य सरकार द्वारा कृषि में नई तकनीकी विकसित करने की एक अच्छी योजना है।

पिछले सालों तक कृषि में क्लास 11 वी और 12 वी कक्षा की छात्राओं को प्रतिवर्ष  5 हजार रुपए दिए जायेंगे।

बागवानी, डेयरी, एग्रीकल्चर, इंजीनियर और फूड  प्रोसेसिंग में स्नातक,ओर पीजी हेतु

इन योजना में अध्ययनरत बच्चियों को 12,000 रुपए तथा कृषि विषय में phd करने वाली छात्राओं को हर साल 15 हजार रुपए अधितकम 3 वर्ष तक प्रोत्साहित राशि के तौर पर दिए जायेंगे।

सरकार हर कदम पर बालिका शिक्षा बढ़ावा देने हेतु प्रयास रत है,सरकार के द्वारा जो भी फ्री स्कीम चलाई जाती है। महिला के लिए एक योजना होती ही है।

बालिकाओं के लिए सरकार सरकारी स्कूलों में फीस माफ है, स्कूल ड्रेस भी माफ है,स्कॉलरशिप भी है, कक्षा 9 और दसवीं में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए मुफ्त साइकिल दी जा रही है।

बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाली बालिका को लेप टॉप ओर टैबलेट भी वितरित किए जाते है।

सरकार ने छात्राओं को फ्री मोबाइल फोन ओर छह माह का डेटा भी फ्री में दिया था।ताकि इन उपकरणों का उपयोग करके छात्र पानी पढ़ाई को आगे बढ़ा सके।

सरकार का मूल उद्देश्य बालिका को चार दीवार से बाहर लाना और आगे बढ़ाना है जिससे बालिका अपना स्वयं का रोजगार ढूंढ कर पुरुषों के बराबर कार्य कर सके और आगे बढ़ सके।

 

Girls education in Agriculture 40,000 scholarship gave governoment

Immportant link Click here
x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button