My VacancyMy Vacancy AlertMy vacancy netREET exam BharitRsmssb rajasthanVacancyराजस्थान सरकार

CET Graduation Level 2024 answer key & press note Release

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

CET Graduation Level 2024 answer key & press note Release

CET ग्रेजुएशन लेवल 2024 की आंसर की और प्रेस नोट जारी।

CET Graduation Level 2024 answer key & press note Release

राजस्थान सरकार ने आज राजस्थान समान पात्रता परीक्षा CET की आंसर की ओर प्रेस नोट एक ही पड़ में जारी कर दिया है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दिनांक 27.09.2024 से 28.09.2024 को चार चरणों में आयोजित समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर 2024 की परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्रों तथा इनकी प्रारंभिक उत्तर कुंजी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

दिनांक 26.11.2024 समय 12.01 बजे मध्य रात्रि से दिनांक 28.11.2024 समय 23.59 बजे मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आपत्ति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते है।

परीक्षार्थी को परीक्षा में अलग अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए गए थे।

अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग अलग क्रमांक पर सम्मिलित है। उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिए गए विकल्पों का क्रम भी अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र के उत्तर विकल्पों में भिन्न क्रम हो सकता है।

यह भी सूचित किया जाता है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियां दर्ज करे। इसका ध्यान अवश्य रखें।

ऑनलाइन आपत्ति का लिंक 26.11.2024 से 28.11.2024 को मध्य रात्रि तक खुला रहेगा उसके पश्चात बंद हो जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करते समय साक्ष्य के मूल कंटेंट में कूटरचना कर अपलोड किया जाता है तो ऐसे अभ्यर्थी केके विरुद्ध बोर्ड के विनिमय के अंतर्गत कार्यवाही तथा आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की जावेगी।

परीक्षार्थी द्वारा आपत्ति शुल्क के  पेटे अधिक जमा कराई राशि का किसी भी स्थिति में रिफंड नहीं किया जाएगा।

Team myvacancyalertin Click here

CET official vebsite Click here

Official PDF Click here
x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button