My VacancyMy Vacancy AlertMy vacancy netNewsRPSC Sub inspector Vacancy 2024Vacancyराजस्थान सरकार

RPSC Sub Inspector SI Vacancy 2024 Realese

RPSC ने सब इंस्पेक्टर के 98 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, विस्तृत नोटिफिकेशन के लिए जाने इस न्यूज को

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

RPSC Sub Inspector SI Vacancy 2024 Realese

RPSC Sub Inspector SI Vacancy 2024 Realese

RPSC ने सब इंस्पेक्टर के 98 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, विस्तृत नोटिफिकेशन के लिए जाने इस न्यूज के माध्यम से।

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने  टेलीकॉम क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर के 98 पदों पर विज्ञापन जारी किया है।

आयोग द्वारा गृह विभाग के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र हेतु राजस्थान अधीनस्थ पुलिस सेवा नियम 1989 के अंतर्गत एवं अनुसूचित क्षेत्र हेतु अधीनस्थ ,लिपिक वर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम 2014 के अंतर्गत उप निरीक्षक दूरसंचार के कुल 98 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। पद स्थाई है तथा विभाग से प्राप्त कुल रिक्त पदों की संख्या एवं उनमें आरक्षित पदों का विवरण pdf में दिया जाएगा।

ज्ञात रहें कि कुल पदों में कमी या वृद्धि करने के लिए आयोग स्वतंत्र होगा।

विशेष सूचना

अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थी गैर अनुसूचित क्षेत्र की रिक्तियों के विरुद्ध भी आवेदन कर सकते है।

इसीलिए अनुसूचित क्षेत्र के निवासित अभ्यर्थी अनुसूचित क्षेत्र एवं गैर अनुसूचित क्षेत्र के पदों के संबंध में अपनी प्राथमिकता क्रम के अनुसार आवश्यक रूप से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

अनुसूचित पदों के विरुद्ध केवल राजस्थान राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थी ही ऑनलाइन आवेदन कर करे। अन्य क्षेत्र के अभ्यर्थी यदि अनुसूचित क्षेत्र के पदों के लिए आवेदन करते है, तो वे अपात्र होंगे। अनुसूचित क्षेत्र के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अनुसूचित क्षेत्र में निवासित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।अन्यथा वे अपात्र होंगे।

यदि अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थी अनुसूचित क्षेत्र में ही कार्य/ सेवा करना चाहता है, तो आवश्यक रूप से अनुसूचित क्षेत्र को प्राथमिकता देंगे।

सब इंस्पेक्टर के लिए पात्रता

ओबीसी,SC,ST,MBC वर्गों को राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा।

राज्य के पिछड़ा वर्गों EWS के लिए आरक्षित पदों हेतु पात्र एवं उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने पर इन पदों को नियमानुसार सामान्य प्रक्रिया से भरा जाएगा।

आरक्षित श्रेणी की महिलाओं जैसे विधवा,परित्यकता,तलाकशुदा महिलाओं में से किसी में पात्र और उपयुक्त अभ्यर्थियों के उपलब्ध न होने की दशा में रिक्तियों को प्रथमत अंतर परिवर्तन द्वारा,अर्थात विधवाओं के लिए आरक्षित रिक्तियों को विछिन्न विवाह /परित्यकता/ तलाकशुदा महिलाओं से या इसके विपरीत के लिए आरक्षित रिक्तियों से भरा जाएगा।

विशेष योग्यजन/ नि :शक्तजन के लिए दर्शाए गए पदों का आरक्षण होरिजेंटल है अर्थात अभ्यर्थी जिस वर्ग का होगा उसे उसी वर्ग के अंतर्गत समायोजित किया जाएगा।

राजस्थान दिव्यांग जन आधिकार नियम 2018 के अनुसार जहां किसी भर्ती वर्ष में कोई रिक्ति उपयुक्त बेच मार्क नि शक्तजन उपलब्ध नहीं होता है,तो उसे प्रथमत इसे नि शक्तजनता की निर्धारित विभिन्न की श्रेणी में अन्तरपरिवर्तन कर भरा जाएगा।

राजस्थान सिविल सेवा नियम के अनुसार भूत पूर्व सैनिक नियम 1998 के अंतर्गत आरक्षण दिया जाएगा। भूत पूर्व सैनिक उपलब्ध नहीं होने की दशा में रिक्तियों को खाली रख कर आगे की भर्ती में समायोजित किया जाएगा।

कार्मिक विभाग

कार्मिक विभाग की अधिसूचना दिनांक 15.03.2013 एवं 21.11.2019 के अनुसार ही उत्कृष्ट खिलाड़ी की पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ देय होगा।

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए योग्यता

1. बी. एस सी/ B.SC with mathematics from a university established by law in india or any other degree declared equivalent there to by the Government.OR B.E/B.tech or equivalent there to by the government.ग्रेजुएशन की डिग्री साइंस या बी टेक होनी चाहिए

2. Working knowledge of hindi written in Devnagari Script and knowledge of rajasthan culture हिंदी की देवनागरी लिपि का ज्ञान ओर राजस्थान संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए

शैक्षणिक अर्हता

इन पदों हेतु शैक्षिक अर्हता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो चुका हो या सम्मिलित हो रहा हो,ऐसा कोई भी अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए पात्र होगा, किंतु उसे आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार की प्रक्रिया प्रारंभ होने की दिनांक तक योग्यता हासिल होनी चाहिए।

पे मेट्रिक्स

पे मेट्रिक्स लेवल L – 11 Grade Pay 4200 मिलेगी

राज्य सरकार के नियमानुसार 24 माह प्रोबेशन पीरियड ,परिवीक्षा काल में नियत मासिक वेतन देय होगा।

आयु सीमा

दिनांक 01.01.2025 को न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष से कम होनी चाहिए।

उक्त पद वर्ष 2007 में विज्ञापित किए गए थे । तत्पश्चात उक्त पदों हेतु कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया। अतः जो अभ्यर्थी दिनांक 01.01.2025 को अधिक आयु के होते है, उन्हें नियमों में विहित प्रावधान के अनुसार अधिकतम आयु में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

ओबीसी,SC,ST,MBC, वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को अधिकतम 5 वर्ष की छूट दी जाएगी

समस्त श्रेणी की महिला को अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

सामान्य वर्ग की महिला को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

ऑफलाइन आधार पर लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। उसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल किया जाएगा

शारीरिक दक्षता को भी मापा जाएगा। इन सब की मेरिट के आधार पर चयन होगा।

परीक्षा का माह

परीक्षा का माह यथा समय घोषित कर दिया जाएगा।

परीक्षा योजना

वस्तुनिष्ठ आधार पर पेपर दिया जाएगा । सभी प्रश्न वस्तु निष्ट होंगे , कोई एक विकल्प का चयन करना है।

पाठ्यक्रम

पाठ्यक्रम यथाशीघ्र आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

आवेदन की दिनांक

दिनांक 28.11.20024 से 27.12.2024 को रात्रि 12.00 बजे तक भरे जाएंगे। इसके बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

आवेदन का तरीका

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपनी SSO id बनवानी होंगी।

SSO id पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात rajsso पोर्टल पर जाकर login करना होगा।

Sso login होने का बाद विभिन्न पोर्टल दिखेंगे आप को recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Recruitment पोर्टल पर जो भी भर्ती आई हुई है वो दिखेगी ।

आप को जिस वैकेंसी में आवेदन करना है उस पर क्लिक करना है।

फिर जो भी मांगी गई जानकारी है,उसको भरना है, सारी जानकारी सही सही भरनी है।

अंतिम आवेदन को सेव करना है।

सेव करने के बाद लॉक करते हुए ऑनलाइन आवेदन ओर application नंबर की प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखनी  है।

परीक्षा का समय

परीक्षा के दो पेपर होंगे ।।

1. प्रथम पेपर सामान्य हिंदी दक्षता का होगा जिसमें 2 घंटे का समय मिलेगा।

हिंदी का पेपर 200 अंकों का होगा।

2. दूसरा पेपर सामान्य ज्ञान ओर सामान्य विज्ञान का होगा  जिसमें 2 घंटे का समय मिलेगा।

सामान्य ज्ञान ओर विज्ञान का पेपर 200 अंकों का होगा।

प्रसन्न पत्र में पांच ऑप्शन होंगे

इस बार प्रश्न पत्र में 5 ऑप्शन होंगे , चार विकल्प के अलावा पांचवा विकल्प छोड़े हुए प्रश्न के लिए OMR सीट में भरना है। ताकि पता चले कि क्वेश्चन छोड़ा हुआ है।

पांचवा विकल्प  किसी भी प्रकार की नकल ओर विवाद को दूर करेगा।

छोड़े हुए क्वेश्चन में पांचवा विकल्प नहीं भरने और अधिकतम 10% से ज्यादा खाली छोड़े जाने पर एक तिहाई मार्क्स सही सवालों में से काटा जाएगा।

प्रेषित किए जाने वाले डॉक्यूमेंट

आवेदक को अपने समस्त डॉक्यूमेंट आयोग में जमा करने है जो निम्न प्रकार के है।

जाति प्रमाण पत्र

मूल निवास प्रमाण पत्र

आधार/ जन आधार प्रमाण पत्र

आय प्रमाणपत्र

भूत पूर्व सैनिक प्रमाणपत्र

विधवा,तलाकशुदा,परित्यकता का वैलिड प्रमाणपत्र

समस्त अर्जित योग्यता की मार्कशीट और उनके सर्टिफिकेट

बर्थ सर्टिफिकेट

नवीनतम पास पोर्ट साइज फोटो

नोट परित्यकता महिला

परित्यकता महिला/ तलाकशुदा महिला को उक्त अवधि तक विवाह नहीं किया हुआ है,का शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा,अन्यथा लाभ नहीं ले सकेगी।

Official notification link RPSC Click here
Official notification AE670DFCB7C74FA6ABAEA970F46F1703
Team myvacancyalert Click here

 

 

 

 

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button