राजस्थान जन आधार योजनाराजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाएं

सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेंगे 800 रुपए

Government school  Rajasthan में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जन आधार ऑनलाइन होने पर मिलेंगे 800 रुपए, Government school scheme rajasthan

सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेंगे 800 रुपए

जयपुर, 14.04.2025

राजस्थान राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पिछली सरकार ने बच्चों को मुफ्त स्कूल ड्रेस देने की घोषणा की थी जो लगातार दो सत्र स्कूल यूनिफॉर्म फ्री दी गई थी। Government school scheme rajasthan

वर्तमान सरकार ने इस योजना में थोड़ा परिवर्तन किया है। वर्तमान में सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त यूनिफॉर्म की जगह नकद देने की योजना चलाई है

Government school scheme rajasthan

Government school में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जन आधार ऑनलाइन होने पर मिलेंगे 800 रुपए

सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेंगे 800 रुपए

अब सरकार ने बच्चों को ड्रेस की जगह यूनिफॉर्म सिलवाने के लिए  प्रति छात्र 800 रुपए दिए जाएंगे ।

जो आर्थिक स्थिति के कमजोर बच्चों को संबल मिलेगा ।

इस योजना के तहत राजस्थान के प्रत्येक विद्यालयों के लाखों बच्चों को यह राशि जारी की जाएगी।

इस योजना का लाभ सीधे बालक बालिकाओं के खातों में सीधा हस्तांतरण किया जाएगा। यह राशि ट्रांसपोर्ट वाउचर की तरह ही दी जाएगी।

इस राशि का लाभ उठाने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना जरूरी है –

इस राशि हेतु ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बिंदु

1. सर्वप्रथम बालक अपना आधार कार्ड ,माता पिता का आधार कार्ड ,जन आधार कार्ड लेकर अपने क्लास टीचर के पास जाए।

2. बालक का नाम स्कूल के शाला दर्पण,आधार कार्ड ,जन आधार कार्ड में एक हो होना चाहिए ।अलग अलग नहीं होना चाहिए।

3. बालक का नाम जन आधार कार्ड में जुड़ा होना चाहिए।

4.बालक की जन्म तिथि स्कूल ,आधार और जन आधार कार्ड में एक ही होनी चाहिए।

5. क्लास टीचर अपनी स्टॉफ लॉगिन से बालक के आधार कार्ड v जन आधार कार्ड ऑथेंटिकिट करेंगे।

6. जन्म तिथि,आधार ,जन आधार और स्कूल के शाला दर्पण में समानता नहीं होने पर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।

नाम जन्म तिथि में सुधार कैसे करे

सर्वप्रथम स्कूल के क्लास टीचर आपको बच्चे का अध्ययन रत सर्टिफिकेट निकालकर देंगे।

अध्ययनरत सर्टिफिकेट में आपके जो डेटा है उस डेटा को ले जाकर ई मित्र के माध्यम से संशोधन करवा लेवे।

संशोधन किए गए डॉक्यूमेंट की रिसिप्ट अपने पास लेकर सुरक्षित रख लेवे।

संशोधन के एक दो दिन बाद आपका डेटा अपडेट होगा और नाम जन्म तिथि परिवर्तन हो जाएगी।

ई मित्र पर किए गए डेटा को ले जाकर वापस स्कूल के अध्यापक से संपर्क करके अपना नाम योजना से जुड़वा लेवे।

स्कूल से अपना जन आधार ऑथेंटिक होने पर आपका नाम ऑनलाइन हो जाएगा ।

आपके खाते में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन ही अकाउंट में जमा किए जाएंगे।

जल्दी ही संपर्क करके आप इस योजना का लाभ लेवे अन्यथा वंचित हो सकते हो।

 

Important links for visit site:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button