Accident जोधावास के आस पास हादसा एक मौत 9 घायल
Accident जोधावास के आस पास हादसा एक मौत 9 घायल
जोधावास नक़लिंग से आने वाले यात्री ओन के आस पास सफारी गाड़ी और एक कार में भिड़ंत में 10 साल के बच्चे की मौत हो गई।
Accident टक्कर इतनी भयंकर थी कि लोगों के परखच्चे उड़ गए ,पुरोहित समाज के लोग जो सफारी गाड़ी में सवार थे वे आलपुरा गांव के निवासी थे।
घायलों को सांचौर के अस्पताल में रेफर किया गया जहां उनकी हालत के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है।
Accident
झाब थाना के अंतर्गत जोधवास में नकलिंग जी मंदिर के आगे बोलेरा और सफारी गाड़ी में भीषण भिड़ंत हादसे में एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई ।
सफारी गाड़ी में सवार मृतक बालक ऑल पूरा का निवासी बताया जा रहा है।घटना की सूचना मिलने पर झाब पुलिस मौके पर पहुंची।
अन्य खबर को भी जाने
आज ग्रीष्मकालीन अप्रैल महीने के अंदर कैलेंडर के अनुसार लू के साथ आंधी की शुरुआत हो गई।
शुरुआत भी जबरदस्त हुई है इस आंधी के चलने की रफ्तार करीब 40 किलो प्रतिघंटे की रफ्तार से भी ज्यादा है। अगर इसी प्रकार ये लू और आंधी अगले एक दो महीने चली तो क्षेत्र में अच्छी बारिश और फसलों के होने की संभावना है।
दिन के तापमान में भी लू तेज आंधी के साथ चलने से गिरावट आने की संभावना है।
तेज आंधी और लू ने वाहन चालकों को चलने में परेशान किया जिससे काफी मात्रा में एक्सीडेंट भी हुए है।
आज लोगों को वाहन चलाते समय थोड़ा ध्यान से चलाना चाहिए।
आने वाले अगले कुछ दिनों में तेज बारिश और साथ में हवा चलने की संभावना है। जिसके चलते सावधानी बरतनी जरूरी है।
राजस्थान के पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र में बारिश और हवा चलेगी कही तेज ओर कही मध्यम हवा चलेगी।
बारिश भी बहुत तेज होगी जिससे पानी चलने की संभावना है। ओले गिरने को भी संभावना है परंतु इस न्यूज को सही नहीं माने राजकीय मौसम विभाग की जानकारी ही मान्य होगी।