News

Bharatmala Express वे पर बड़ा हादसा

Bharatmala Express वे पर बड़ा हादसा,

Bharatmala Road accident 9 camel casualty

भारतमाला एक्सप्रेस वे पर गुरुवार देर रात तेज रफ्तार वाहन ऊंटों के काफिले को रौंदता हुआ निकल गया ।हादसे में 9 ऊंटों की मौके पर मौत हो गई एवं दर्जन ऊंट घायल अवस्था में तड़फते पाए गए।

Bharatmala Express वे पर बड़ा हादसा

लोगों ने जब देखा तब 9 मृत ऊंटों के अलावा 2 ऊंट बुरी तरह घायल दिखे।

घटना फलोदी के भोजासर क्षेत्र के लक्षण नगर में टोल प्लाजा के पास हुई।

Bharatmala Express वे हादसे पर थानाधिकारी का बयान

भोजासर थानाधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि देर रात ऊंट भारत माला हाई वे पर आ गए थे। अज्ञात वाहन ने ऊंटों के काफिले को टक्कर मार दी।

शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क पर ऊंटों के शव बिखरे हुए देखे तो प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। लोगों ने बताया कि ऊंटों का झुंड सड़क पार कर रहा था तब तेज रफ्तार वाहन उन्हें कुचल दिया।

मौके पर भीड़ ने किया हंगामा

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई ।गुस्साए लोग प्रदर्शन करने लगे।लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ऊंटनी के गर्भ से बच्चा  बाहर निकल गया।

लोगों ने कहा जब से यह एक्सप्रेस वे बना है, यहां वाहनों की रफ्तार बेकाबू हो गई है।जनता ने प्रशासन से मांग की कि इस रेगिस्तान इलाके में पशु संकेतक लगाए जाएं।

सूचना पर शुभ 9 बजे पुलिस ओर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे ।घायल जानवरों के इलाज के लिए पशु चिकित्सा टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया।

ढाई घंटे तक bharatmala express ve pr रहा जाम

हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने घटना के विरोध में हाई वे जाम कर दिया ।यह जाम करीब ढाई घंटे तक रहा।

थानाधिकारी अशोक कुमार ने सुबह 9 बज कर 50 मिनिट पर जाम खुलवाया। लोगों की मांग है कि हाई वे पर स्पीड संकेतक लगाए जाएं और स्पीड चेक किया जाए । अधिक स्पीड वाले वाहनों का चालान किया जाए।

http://Myvacancyalertin.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button