New Express Way राजस्थान से सांचौर सहित इन जिलों से होकर एक और एक्सप्रेस वे निकलेगा
राजस्थान के अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस वे से होकर छोटे छोटे हाई वे निकाले जाएंगे।
एक्सप्रेस वे देश में ज्यादा से ज्यादा राजमार्ग और एक्सप्रेस वे बनाए जा रहे है। ऐसे में राजस्थान में भी विकाश पकड़ रहा है। आपको बता दे कि केंद्र सरकार लगातार लगी हुई है कि लोगों की लंबी दूरी का सफर आसान और कम करने में लगी है।
बता दे कि यह एक्सप्रेस वे दुनिया के दूसरे ओर सबसे बड़े रेगिस्तान थार से होकर के गुजरेगा और तकरीबन 650 किलोमीटर तक ,आपको दोनों ही तरफ सिर्फ रेत ही रेत दिखाई देगी।
New Express Way
इस को देश का दूसरा व सबसे लंबा एक्सप्रेस वे माना जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ज्यादातर काम पूरा कर लिया है।ओर इसी साल यानि दिसंबर तक इसके शुरू होने की उम्मीद है।
हम जिस मार्ग के बारे में बात कर रहे है वह अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस वे का हिस्सा है। यह एक्सप्रेस वे पंजाब से होकर के गुजरात तक चलता है और दोनों शहर से होकर के बीच एक औद्योगिक गलियारा बनाता है। एक्सप्रेस वे के तीन खंड होंगे। इसका सबसे बड़ा हिस्सा राजस्थान से होकर के गुजर रहा है।
जो कि थार रेगिस्तान के बीच में बनाया जा रहा है।इस प्रकार ,यह कहा जा सकता है कि इस बार एनएचआई रेगिस्तान की छाती को फाड़कर के एक एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है।
राजस्थान के 12 जिलों से होकर गुजरेगा
अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई करीब 1257 किलोमीटर है ,इसका निर्माण 6 से 8 लेन किया जा रहा है।मार्ग का बड़ा हिस्सा तो राजस्थान से होकर के गुजरता है।
राजस्थान में ,यह हनुमानगढ़ जिले के संगरिया शहर से होकर के आपस में मिलती है और बीकानेर ,बाड़मेर,जोधपुर को पार करते हुए जालौर जिले की तरफ सांचौर शहर के पास समाप्त होती है।
पूरे मार्ग करीब 655 किलोमीटर का है जिसका अधिकांश भाग रेगिस्तान से होते हुए गुजरता है।वास्तव में ,राजस्थान में सबसे ज्यादा रेगिस्तानी क्षेत्रों वाले 12 जिले है,जिनमें से यह मार्ग 5 जिलों से होकर गुजर रहा है।