MNREGA MAJDOORI
नरेगा के कार्य दिनों में बदलाव 150 दिन काम ओर 400 रुपए मेहनताना
MNREGA MAJDOORIनरेगा के कार्य दिनों में बदलाव 150 दिन काम ओर 400 रुपए मेहनताना
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवा k लोगों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है।
हाल ही में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम योजना के अंतर्गत कुछ संशोधन करने को लेकर संसद में स्थाई समिति ने अपनी मांगे रखी है।
MNREGA MAJDOORI
संसद में समिति ने मांग रखते हुए बताया कि अब नरेगा में कार्य दिवस को बढ़ाकर 100 से 150 दिन तक किया जाए और मजदूरों की मजदूरी दर 400 रुपए प्रतिदिन तक की जाने को लेकर उन्होंने अपनी मांग उठाई है।
समिति ने यह भी प्रस्ताव रखा है कि एक बार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम में प्रभावशाली नेता से आंकलन करके एक राष्ट्रव्यापी सर्वे किया जाए और इस योजना में कुछ बदलाव किया जाए।
MNREGA MAJDOORIनरेगा के कार्य दिनों में बदलाव 150 दिन काम ओर 400 रुपए मेहनताना
संसद की स्थाई समिति ने यह मांग भी रखी कि इस योजना में अभी सुधार की आवश्यकता है ,ओर कार्य देश को बढ़ाने की भी सख्त जरूरत है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के लिए अन्य कोई साधन उपलब्ध नहीं है।
वह मनरेगा में काम करके अपने आजीविका का गुजारा कर सके इसीलिए उनके कार्य देश को 100 से बढ़ाकर डेढ़ सौ दिवस किया जाए और मजदूरी दर को रुपए 400 प्रतिदिन किया जाना आवश्यक है।
MNREGA MAJDOORI
इस तरह इस योजना में बदलाव करने से ग्रामीण तबके को काफी लाभ पहुंचेगा और गुजारा आसानी से कर सकेंगे।
क्योंकि पिछली बार 2021 ओर 2022 के सत्र में लगभग 50 लाख k समर्थित जॉब कार्ड को किसी सामान्य कमी के कारण निरस्त कर दिया गया था।
क्योंकि उन जॉब कार्ड में आधार कार्ड को लेकर कुछ त्रुटियां पाई गई थी जिसके कारण 50 लाख से अधिक जॉब कार्ड धारकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा और अंततः उनका जॉब कार्ड निरस्त कर दिया गया और वह इस योजना से वंचित हो गए।
वर्तमान में इस महात्मा गांधी रोजगार राष्ट्रीय मिशन के तहत 100 दिवस का रोजगार दिया जाता है। जिससे कुछ समय पहले बढ़ाकर 125 दिन किया गया है और मजदूरी दर 266 रुपए के दिया गया है।
इसके अतिरिक्त अर्ध कुशल श्रम एक नेता के लिए 2023 ओर 24 में 240 रुपए से बढ़कर 255 रुपए प्रति दिवस किया गया था।