Government School wall Collapses
गवर्नमेंट स्कूल की दीवार गिरी तीन की मौत,एक गंभीर घायल
Government School wall Collapses
सरकारी स्कूल की दीवार गिरी ,3 की मौत ,एक गांधी घायल
जालोर ,28 नवंबर 2024
जालोर जिले के सायला क्षेत्र के पोषाणा गांव के सरकारी स्कूल की दीवार गिर गई जिसके पास ही काम कर रहे तीन मजदूरों की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया जिसे अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया।
मिट्टी समतल करने का काम कर रहे थे
पोषाहार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भवन निर्माण का काम चल रहा था। जिसमें पुरानी दीवार के पास गड्ढा खोदा गया था। जिसको 4 मजदूर समतल कर रहे थे तभी पुरानी चारदीवारी उनके ऊपर गिर गई,3 लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा एक घायल हो गया।
थानाधिकारी ने बताया – सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से सभी को बाहर निकाला।
मृतकों में मोहनलाल पुत्र रतनाराम निवासी लाल जी की डूंगरी,सरवाना जालोर,विरमाराम पुत्र चेना राम निवासी कागऊ बाड़मेर,भेराराम पुत्र भूराराम राव निवासी बाड़मेर की मौके पर मौत हो गई वही जगदीश पुत्र भूरा राम निवासी बाड़मेर को गंभीर हालत में सायला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां इलाज जारी है।
महेंद्र सिंह ने बताया तीनों मजदूरों के शवो को सायला अस्पताल को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
सायला तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी और पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया।
Team myvacancyalertin Click here