Dhol Vala देशी कूलर घर पर ही बनाए ओर AC का आनंद लेवे
ब्ल्यू ढोल इन दिनों में कुछ कारणों से चर्चा का विषय बना हुआ है,लेकिन क्या आप जानते है कि इसका इस्तेमाल आप घर में कूलर बनाने के लिए भी कर सकते है इसके बारे में कई वीडियो वायरल हो चुके है आइए जानते है कैसे आप ब्ल्यू ड्रम से कूलर बना सकते है और गर्मियों में राहत पा सकते है।

brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 40;
गर्मियों की चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए लोग AC और कूलर की ठंडी हवा का सहारा लेते है।लेकिन इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का लगातार इस्तेमाल बिजली का बिल बढ़ा देता है और पर्यावरण पर भी असर डालता है।ऐसे में अगर आप कुछ अलग ,सस्ता और इको फ्रेंडली उपाय तलाश रहे है,तो आपके लिए ब्लू प्लास्टिक ड्रम से बना देसी कूलर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।ये देशी जुगाड न सिर्फ जेब पर हल्का है बल्कि इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है।
खास बात यह है कि ये पूरी तरह से रीसाइक्लिंग पर आधारित है ,जिससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता है। पुराने ड्रम ,छोटा पंखा,वॉटर पंप और थोड़ी सी तकनीकी समझ से आप खुद ही एक ऐसा कूलर बना सकते है जो गर्मी में राहत देगा और बिजली की खपत भी कम करेगा।
किन सामानों की इस में होगी जरूरत
इस DIY कूलर को बनाने के लिए आपको चाहिए
200 लीटर तक का ब्लू प्लास्टिक ढोल
छोटा पंखा
संबर्सिबल मोटर या कूलर मोटर
छोटा वॉटर पंप
कूलर घास
मच्छर जाली या वायर मेश
पाइप और नल
स्क्रू ड्राइवर ,कट्टर,प्लास ओर ड्रिल मशीन
कैसे बनाए देशी कूलर
ड्रम की सफाई सबसे पहले ड्रम को अच्छी तरह धोकर सुख ले ताकि उसमें कोई गंदगी नहीं रहे
हवा के लिए जगह बनाए ड्रम के एक तरफ गोल कट करे और वहां मेश लगाए जिससे ठंडी हवा बाहर निकलेगी
पंखा फिट करे ड्रम के ढक्कन पर छोटा पंखा फिट करे और स्क्रू फिट करे
Dhol Vala
पानी और पंप सेटिंग ड्रम में पानी भरे ओर छोटा वॉटर पंप लगाए ,जिससे पानी ऊपर घास पर छिड़केंगे इसके लिए पाइप का इस्तेमाल करे
नल और पानी भरने की व्यवस्था नीचे की ओर एक छोटा नल फिट करे ताकि पानी की जरूरत पड़ने पर निकाला जा सके
इस्तेमाल करने का तरीका
पानी भरने के बाद पंखा और मोटर चालू करे कुछ ही मिनटों में आपको ठंडी हवा महसूस होने लगेगी इसे कमरे ,बरामदे या छत पर आराम से इस्तेमाल करे।