Ayurvedic departmentIndian ayurvedic departmentMy Vacancy AlertMy vacancy net

10 Class compulsary for BAMS ayurved Doctor degree

10 वीं उत्तीर्ण आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए ले सकता है एडमिशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

10 Class compulsary for BAMS ayurved Doctor degree

10 Class compulsary for BAMS ayurved Doctor degree

10 वीं उत्तीर्ण आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए ले सकता है एडमिशन

अब संस्कृत में प्रवेशिका उत्तीर्ण यानी 10 वी पास अभ्यर्थी BAMS आयुर्वेदिक डॉक्टर की डिग्री करने के लिए एडमिशन ले सकता है।

उन्हें  साढ़े सात वर्ष का कोर्स करना पड़ेगा। तब जाकर वो आयुर्वेदिक डॉक्टर बनेगा

इस लिहाज से ये बहुत अच्छा कदम है कि 10 वी उत्तीर्ण बालक भी एक भविष्योन्मुखी मार्ग पर जा सकेगा ।अपना रास्ता चुन सकेगा।

इससे संस्कृत को बढ़ावा मिलेगा तथा संस्कृत में पूरी आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज सिखाया जाएगा।

इस डिग्री में प्रवेश के लिए भी NEET की तरह एडमिशन होगा।

पहले प्रवेश परीक्षा होगी उसके माध्यम से ही एडमिशन होगा।

देशभर में पहली बार ऐसा कोर्स

देशभर में पहली बार प्री आयुर्वेदिक प्रोग्राम फॉर बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी कोर्स की शुरुआत की गई है।

कोर्स में साढ़े सात वर्ष

कोर्स में साढ़े सात वर्ष BAMS की डिग्री में 2 वर्ष के प्री आयुर्वेदिक और साढ़े चार वर्ष के बीएएमएस के साथ ही एक वर्ष की अनिवार्य रोटेट री इंटर्नशिप को शामिल किया गया है।

आयुर्वेद गुरुकुलम भी स्थापित किए जाएंगे

इसके संबंध में भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग ने दिल्ली ने गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

संस्कृत से 10 वीं जरूरी

साढ़े सात वर्षीय BAMS प्री आयुर्वेदिक डिग्री कोर्स में 2 वर्ष के प्री आयुर्वेदिक और साढ़े 4 वर्ष के BAMS के सात ही एक वर्ष की अनिवार्य रोटेरी इंटर्नशिप का समावेश किया है।

10 वी के लिए योग्य बोर्ड

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड सहित संस्कृत बोर्ड, राजस्थान सहित समस्त राज्यों के बोर्ड, राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड, NIOS बोर्ड से 10+2 से 10 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

10 Class compulsary for BAMS ayurved Doctor degree
Important link for related news Click here
Ayurvedic department Ayus india Click here
x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button