My Vacancy AlertMy vacancy netVacancy
Jaipur savayatt shasan Vibhag se news
स्वायत्त शासन विभाग से खबर सफाईकर्मी भर्ती के आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है,साथ ही 21 नवंबर से 5 दिसंबर तक त्रुटि सुधार भी होगा
Jaipur savayatt shasan Vibhag se news
स्वायत्त शासन विभाग से खबर सफाईकर्मी भर्ती के आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है,साथ ही 21 नवंबर से 5 दिसंबर तक त्रुटि सुधार भी होगा।
स्वायत्त शासन विभाग ने डेट जारी करते हुए बताया कि आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर के 20 नवंबर कर दिया है।
आवेदन में त्रुटि सुधार करने की तारीख 21 नवंबर से 5 दिसंबर तक मौका दिया गया है।
ऑनलाइन आवेदन जमा में त्रुटि का संशोधन भी कर सकते है, DLB गौतम ने जारी किए आदेश
23820 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी पहले आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर रखीं गई थी।
अनुभव प्रमाण पत्र के अभाव मे 10 हजार आवेदन ही कर पाए थे जो अभी अनुभव प्रमाण पत्र जारी होने पर भरेंगे।
गौरतलब है कि यह भर्ती पूर्व वर्ती सरकार के समय से चली आ रही है जो अभी तक पूरी नहीं हुई है।