REET Exam second saptah of January Month
REET जनवरी के दूसरे सप्ताह में संभव,लाखों बेरोजगारों को खुशियां
REET जनवरी के दूसरे सप्ताह में संभव,लाखों बेरोजगारों को खुशियां
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा REET 2025 का आयोजन जनवरी के दूसरे सप्ताह में करने की योजना बन गई है।
REET परीक्षा राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में अध्यापक ग्रेड थर्ड लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय के लिया पात्रता परीक्षा के रूप में आयोजित करवाई जाती है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर इसकी परीक्षा का आयोजन करवाएगा।
आवेदन नवंबर
आवेदन नवंबर माह में भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
आवेदन नवंबर से दिसंबर तक भरे जाएंगे
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार लेवल एक ओर लेवल दो के लिए अलग अलग योग्य तय की है।
अध्यापक लेवल एक बीएसटीसी या समकक्ष
अध्यापक लेवल दो बी एड या समकक्ष होना अनिवार्य है।
बीएसटीसी बी ए योग्यता वाला लेवल सेकंड में नियुक्त हो सकता है।
परीक्षा में इस बार दिए जायेंगे पांच विकल्प
नई प्रणाली के तहत अब अभ्यर्थी को पांच विकल्प दिए जाएंगे।
इस प्रणाली के तहत अभ्यर्थियों ने अगर कोई विकल्प नहीं भरा है तो उसे माइनस मार्किंग का सामना करना पड़ेगा।
परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
कुल 150 अंक
कुल 150 अंक की परीक्षा होगी जिसमें विभिन्न स्तर होंगे।
प्रश्न पत्र बहुभाषी होगा।
लेवल एक में कठिनाई स्तर 10 वी
लेवल दो में कठिनाई स्तर 12 वी होगा।
अंतिम रीट जुलाई 2022 में हुई थी उसके बाद अब होगी।