My Vacancy AlertMy vacancy netNews
Sharukh khan ko mili jaan se marne ki dhmki
शाहरुख खान को जान से मारने की मिली धमकी
Sharukh khan ko mili jaan se marne ki dhmki
शाहरुख खान को जान से मारने की मिली धमकी
सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान फिल्म अभिनेता को जान से मारने की धमकी मिली है।
और धमकी के 50 लाख रुपए की मांग भी की गई है।
दरअसल धमकी शाहरुख खान खुद को नहीं मुंबई पुलिस को दी गई है।
पुलिस कांस्टेबल ने व्हाट्सएप के मैसेज शेयर किया जिसमें लिख था कि शाहरुख अब तू तैयारी कर ले या फिर 50 लाख देदे ।
जब पुलिस कृमि ने नाम पूछा तो कहा हिंदुस्तानी ।
यह कहते हुए कॉल काट दिया।
पुलिस को शक लॉरेंस गैंग पर था परंतु कहानी कुछ ओर
जब पुलिस ने नंबर ट्रेस करके पता किया तो छत्तीसगढ़ के रायपुर के एडवोकेट फैजान ने दी थी।
पुलिस जांच करती फैजान के पास पहुंची तब तक नंबर बन्द कर दिए गए है।
फैजान ने बताया कि मेरे ये नंबर गुम हो गया है। परंतु जब पुलिस ने पूछा कि आप ने कंप्लेन क्यों नहीं दी तो बताया कि भूल हो गई।
जांच अभी जारी है।