Kashmiri Pandit association Lahore executive committee 1939-1940
लाहौर पाकिस्तान 1939-1940 के अंदर कश्मीरी पंडित एसोसिएशन थी और आज हिंदुस्तान के कश्मीर में भी पंडित नहीं है कितनी विडंबना है
Kashmiri Pandit association Lahore executive committee 1939-1940
लाहौर पाकिस्तान 1939-1940 के अंदर कश्मीरी पंडित एसोसिएशन थी और आज हिंदुस्तान के कश्मीर में भी पंडित नहीं है कितनी विडंबना है।
आज भारत के कश्मीर में कश्मीरी पंडित न के बराबर है।
वो कश्मीरी पंडित कहा गए जो कश्मीर की शान हुआ करते है उन कश्मीरी पंडितों की जमीन पर, उनके आलीशान बंगलों पर,उनके घरों, दुकानों अन्य प्रॉपर्टी पर कौन राज कर रहा है,किसने उनको जमीन हथिया ली।
दूसरी बात कि वहां हिंदुस्तान के कश्मीरी पंडितों को क्यों अपनी सारी सुविधाओं को छोड़कर जाना पड़ा।
वहां से पलायन करने के बाद आज तक वापस इतनी मजबूत सरकारों के आने के बाद भी वापिस क्यों स्थापित नहीं किया।
उल्टे थोड़े बहुत बचे थे वो भी भागने को मजबूर है।
वहां पर रहने वाले हर सनातनी हिन्दू भाई बहन की इज्जत का कौन ख्याल रखेगा।
इस प्रकार अगर बहुमत कम होने पर कश्मीरी पंडितों को भागना पड़ा तो वो दिन दूर नहीं जब बाकी जगह पर बहुमत कम होने पर समस्त सनातनियों को भागना पड़े।
अगर हर जगह इस प्रकार की समस्या हुई तो आखिर हम जायेंगे कहा, ये कौन सोचेगा।
आज के समय में सनातनी लोगों की संख्या कम है और दूसरे लोग ज्यादा है सनातनी को भागने के लिए मजबूर होना पड़े या अपनी जान गवानी पड़े।
और जहां सनातनी ज्यादा है दूसरे कम है तो वो आराम की जिंदगी जीते है।
तो इस असमानता के बारे में कौन सोचेगा।
जो समय अब हो वह वापस कभी नहीं आएगा जा रहा है।
हिंदुस्तान सर्वधर्म संभावना का देश है, लोक तंत्र है फिर भी इस देश में देश विरोधी नारे लगाने वालो के खिलाफ कोई नहीं बोलता, क्यों ?
हिंदुस्तान के सनातन धर्म के लोगों को यात्रा करने पर कोई सरकार की तरफ से सहायता नहीं और देश विरोधी लोगों को धार्मिक यात्रा के लिए अरबों के खर्च क्यों
मंदिरों पर हमले कब रुकेंगे ,जहां मंदिर कम और अन्य धार्मिक संस्थान ज्यादा वहां पूजा तक नहीं होने दे रहे हैं।
हम सब को इस बात पर गोर करना, आत्ममंथन करना चाहिए।
Kashmiri Pandit association Lahore executive committee 1939-1940
Important link Click here