My VacancyMy vacancy netNewsVacancy
One Arrested in ranson Case of Rupees 50 lakh
एक बच्चे का 2 माह पहले अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार
One Arrested in ranson Case of Rupees 50 lakh
एक बच्चे का 2 माह पहले अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार
एक बच्चे का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले में एक आरोपी लीला राम उर्फ ललित पुरोहित पिता भूराराम पुरोहित निवासी भादरड़ा को गिरफ्तार किया है।
ललित कुमार। करीब 2 माह से फरार हो गया था।जिसको भिन्न पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को अभी रिमांड पर लिया है,जिससे पूछताछ की जा रही है।
मामले के अनुसार 26 सितंबर 2024 को काली देवी पत्नी तोला राम पुरोहित निवासी Daspa ने मामला दर्ज करवाया था।
उन्होंने रिपोर्ट दी कि उनका 10 वर्षीय पुत्र अनिरुद्ध को भादरड़ा ले जाने का बोलकर अपहरण कर ले जाने और 50 लाख की फिरौती की मांग की।
आरोपी मुकदमे के बाद से ही फरार चल रहा था।
जिसको भीनमाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभी जांच जारी है।