Ambedkar DBT Voucher Yojana Rs 2000 will cradit governoment in student account
अंबेडकर DBT वाउचर योजना के तहत 2000 रुपए प्रतिमाह
Ambedkar DBT Voucher Yojana Rs 2000 will cradit governoment in student account
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा इस DBT योजना का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।
अंबेडकर DBT वाउचर योजना के तहत राज्य सरकार ने ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी कि इस योजना में पात्र स्टूडेंट को 2000 हजार रुपए पार्टी माह दिए जाएंगे ।
आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी बिना किसी इंतजार के तुरंत वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करे।
इस वैकेंसी के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2024 2025 के लिए आमंत्रित किया गए है।
अंबेडकर DBT वाउचर योजना का लाभ
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर संचालित सरकारी महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अभ्यर्थियों को इस योजना के तहत अभ्यर्थियों को रुपए 2000 प्रतिमाह दी जाती है।
योजना के लिए पात्रता
राजस्थान का मूल निवासी हो
Sc,st,ओबीसी,वर्ग अति पिछड़ा वर्ग ,आर्थिक रूप से कमजोर एवं अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य होना चाहिए
जिला स्तर पर स्थित राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए
आवेदनकर्ता के अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए
अंबेडकर DBT वाउचर योजना का आवेदन कैसे करे
सर्वप्रथम sso पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
वहां पर स्कॉलरशिप के विकल्प का चयन करना है।
मांगी गई जानकारी दस्तावेजों से संबंधित अपलोड करनी है।
आवेदन सफलता पूर्वक भर ने का बाद प्रिंट निकाल कर रख ले।
Ambedkar DBT Voucher Yojana Rs 2000 will cradit governoment in student account
Official notification Click here
Apply online Click here
Team myvacancyalertin Click here