My VacancyMy Vacancy AlertMy vacancy netNewsVacancy

Barmer College Students Arrest with Drugs

बाड़मेर कॉलेज के दो स्टूडेंट्स करोड़ों रुपए की ड्रग्स के साथ किए गए गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Barmer College Students Arrest with Drugs

Barmer College Students Arrest with Drugs

बाड़मेर कॉलेज के दो स्टूडेंट्स करोड़ों रुपए की ड्रग्स के साथ किए गए गिरफ्तार।

23 नवंबर 2024,राजस्थान

बाड़मेर कॉलेज के दो स्टूडेंट्स दो करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किए गए है।

बाड़मेर शहर में किराए के मकान में रहने वाले दो कॉलेज स्टूडेंट्स के पास से करीब दो करोड़ मूल्य की ड्रग्स पकड़ी गई है।

देखिए पूरा मामला

जांच में सामने आया कि मकान मालिक हेमराज ने बिना वेरिफिकेशन के तस्करों को मकान किराए पर दिया था।

ऐसे में पुलिस ने मकान मालिक को भी आरोपी बनाया है।

पुलिस मकान मालिक के खिलाफ भी NDPS एक्ट की धारा 27a के तहत कार्यवाही करेगी।

इसमें मकान मालिक को 10 से 20 साल तक की सजा हो सकती है।

दो साल से इसमें लिप्त थे

एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि बाड़मेर के शास्त्री नगर मोहल्ले में ऑपरेशन भोकाल के तहत यह कार्यवाही की।

DST प्रभारी,कोतवाली और सदर पुलिस की टीमों ने हेमराज के मकान पर रेड डाली।

यहां पर दोनों स्टूडेंट्स को हिरासत में ले लिया। ये दो साल से इस मामले में लिप्त थे।

पुलिस ने दोनों के पास से करीब 987 ग्राम एम डी ,189 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया।

इस ड्रग्स की बाजार कीमत करीब दो करोड़ रुपए है।

साथ ही 71 हजार की नकदी, दो गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट,11 फर्जी नंबर प्लेट और तीन मोबाइल जब्त किए गए है।

दोनों स्टूडेंट्स

मनोहरलाल निवासी सोमा रडी बाड़मेर व भरत सिंह निवासी बाका सर ,बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया है।

मनोहर लाल वेटरनरी की पढ़ाई के रहा है वहीं भरत सिंह बी का स्टूडेंट्स है।

सप्लायर दो सगे भाई गिरफ्तार

इसी मकान में दो सगे भाई अशोक ओर पीरा राम पुत्र रामकिशन भी रहते थे।

ये दोनों भाई बाड़मेर के धोरीमन्ना स्थित मानकी गांव के निवासी है।

पढ़ाई की आड़ में नशे की सप्लाई

बाड़मेर के पूरे एरिया में ये दोनों भाई नशे की सप्लाई करते थे।

दोनों स्टूडेंट्स के रूम  से नाप तोल का कांटा भी मिला है।

Important link Click here

 

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button