Chief minister Nari Shakti Training Skill Scheme
मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना
Chief minister Nari Shakti Training Skill Schemeमुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना
राजस्थान में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बहुत बड़ा कदम बढ़ाया है।
निदेशालय नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्ष योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
विभाग द्वारा RKCL के माध्यम से बालिकाओं,महिलाओं के लिए कंप्यूटर आधारित पाठ्यक्रम का निःशुल्क पेशी दिया जाएगा।
योजना में दिए जाने वाले प्रशिक्षण
1. RS – CIT आधारभूत कंप्यूटर प्रशिक्षण
2. RS – FCA,GST,Tally आधारित वित्तीय लेखांकन प्रशिक्षण
3.RS – CSEP स्पोकन इंग्लिश एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रशिक्षण
अब घर में रहने वाली पढ़ी लिखी मां,बहन भी अपना स्वयं का रोजगार हासिल करेगी।
राजस्थान सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में बालिका,महिलाओं के लिए विभिन्न योजना चलाई है।
Nari Shakti Training Skill Scheme मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण कौशल योजना महिलाओं के लिए बहुत लाभ कारी योजना है।
इस योजना में कम से कम साक्षर महिला को जिसको हिंदी,इंग्लिश का ज्ञान हो। सरकार ने इस योजना के माध्यम से महिलाओं को निःशुल्क कंप्यूटर का कोर्स करवाया जाएगा।
इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आपको निदेशालय महिला एवं बाल विकास विभाग की साइट का अवलोकन करना पड़ेगा site pr click kre
निदेशालय महिला एवं बाल विभाग जयपुर द्वारा RKCL के माध्यम से बालिकाओं,महिलाओं के लिए कंप्यूटर आधारित पाठ्यक्रमों का निःशुल्क प्रशिक्षण जाएगा।
RSCIT Computer Course आर एस सी आईटी कंप्यूटर कोर्स
राजस्थान सरकार ने कंप्यूटर के महंगे प्रशिक्षण,ऐसे बालक जिन्होंने पहले प्रशिक्षण नहीं लिया हो और अभी किसी भी सरकारी वैकेंसी में कंपलसरी हो उनके लिए 6 माह का एक कंप्यूटर कोर्स 2012 में शुरू किया गया था। जो राजस्थान की सभी भर्तियों में मान्य हैं। प्रशिक्षण की अवधि 6 माह ओर फीस मात्र 2500 से 3000 हजार है यह प्रशिक्षण महिलाओं को मुफ्त में सरकार करवाएगी।
RSCIT राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी से करवाया जाता है।
Nari Shakti Training Skill Scheme के तहत RS -FCA,GST,Tally आधारित वित्तीय लेखांकन प्रशिक्षण
इस कोर्स के माध्यम से महिला को जीएसटी से संबंधित जानकारी, जीएसटी का काम करने, हिसाब किताब रखने , एवं जहां भी हो ऑफिस का काम कर सके ऐसा कार्य निःशुल्क सिखाया जाएगा।
RS – CSEP spoken english and personality devlopment skill अंग्रेजी बोलना,ओर व्यक्तित्व का विकास करना
इस कोर्स में महिला को सामान्य इंग्लिश बोलना,वार्तालाप करना, और उनके व्यक्तित्व का विकास करना,सिखाया जाएगा।
इसमें आवेदन करना
मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण कौशल संवर्धन योजना में आवेदन करने की अंतिम दिनांक 16.12.2024 रखी गई है।