Education Minister Madan dilaver says 10 department vacancy comming soon
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि REET केवल पात्रता परीक्षा होगी और थर्ड ग्रेड की 13821 पदों के लिए अलग से परीक्षा होगी
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक महीने में जारी होने वाली विज्ञप्तियों के बारे में ट्वीट जारी कर बताया
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज ट्वीट जारी करके बताया कि आगामी समय में इन पोस्ट पर हम जल्द ही भर्ती करेंगे।
साथ ही यह बताया कि जिन भर्तियों में जो भी समस्या है उनका जल्द ही निस्तारण किया जाएगा। ताकि अभ्यर्थियों को कोई परेशानी नहीं हो।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि जो काम होंगे वह इस प्रकार है
1. 6300 व्याख्याता की वाइस प्रिंसिपल पदों पर पदोन्नति
2. 11155 पदों पर डीपीसी के प्रस्ताव आरपीएससी को भेजे हुए है। जो माननीय न्यायालय के वाद के कारण स्थगित है जल्द ही निस्तारण होगा
3.तृतीय श्रेणी के 23000 हजार शिक्षक अधिशेष है जिनका शीघ्र ही समायोजन किया जाएगा
4. 5131 पदों पर भर्ती के लिए एजेंसी को प्रस्ताव और प्रार्थना पत्र भेजा है
5. 13821 पदों पर नवीन सीधी भर्ती की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव विचाराधीन है
6. रीट केवल अध्यापक भर्ती पात्रता परीक्षा होगी
7. शिक्षक भर्ती का आयोजन अलग से होगा
8.शिक्षक भर्ती में महिला को 50% आरक्षण होगा
9.सफाई कर्मियों कि भर्ती के मामले में वाल्मीकि समाज के लोग ही भर्ती हो यह सुनिश्चित कर रही है सरकार
10. नवीन भर्तियों में रिजर्वेशन का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान के जवाब में यह जानकारी बताई ओर कहा कि आपने एक भी पदोन्नति क्यों नहीं की।