EO/RO vacancy new exam date announced by RPSC
ईओ/आरओ भर्ती परीक्षा की नई तिथि 23.03.2025
EO/RO vacancy new exam date announced by RPSC
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने एक साल पहले हुई EO की भर्ती परीक्षा को आज रद्द कर के अभ्यर्थियों को खुशी दी थी।
इस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण से ज्यादा लोग पास हो रहे थे SOG ने जांच में पाया कि इस भर्ती में खूब धांधली हुई है। फिर आयोग ने इस परीक्षा को आज रद्द कर दिया था।
फिर आयोग ने आज ही इस परीक्षा पर अभ्यर्थियों के हित में मंथन करने के बाद निर्णय लिया कि इस भर्ती परीक्षा को मार्च 2025 में करवाया जाए।
ओर निर्णय लिया कि यह परीक्षा 23.03.2025 को आयोजित की जाएगी।
EO/RO भर्ती में वे ही अभ्यर्थी एग्जाम दे पाएंगे जिन्होंने पहले इस भर्ती में एग्जाम दिया था।
इस भर्ती में पुराने फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी जिन्होंने एग्जाम नहीं दिया था। वो एग्जाम दे पाएंगे या नहीं इसके बारे में अभी तक कोई फैसला या सूचना भी नहीं है।
अभ्यर्थी ये आस लगाए बैठे है कि अगर सरकार नए सिरे इस भर्ती की फॉर्म रिओपन करे । ताकि ओर भी अभ्यर्थियों को इस भर्ती में एग्जाम देने का मौका मिले और पदों में भी बढ़ोतर की मांग हो रही है कि पद बढ़ने से खाली पद भी भर जाएंगे और बेरोजगारों को जायदा फायदा होगा।
इस भर्ती को हुए भी करीब एक साल से ज्यादा समय हुआ है और भर्ती आई भी लगभग दो साल के गैप से । तो इसमें अभ्यर्थियों के भविष्य ओर मांग को ध्यान में रहते हुए सरकार को छात्र हित में निर्णय लेना चाहिए।
25.03.2025 मार्च दो हजार पच्चीस में एक को भी अभी करीब चार महीने का समय है तो सरकार इसमें फॉर्म दुबारा भरवाकर पोस्ट बढ़ाकर नए सिरे से भर्ती करवा भी सकती है।
ईओ/आर ओ की परीक्षा में पेपर लीक और नकल की शिकायत के बाद इस भर्ती को निरस्त कर दिया गया था।
जिससे कि योग्य अभ्यर्थी को नुकसान हुआ तो बेरोजगारों को फायदा भी हुआ।
क्योंकि इस भर्ती में पेपर बड़े स्तर के लोगों ने अपने नजदीकी लोगों को तीन से चार दिन पहले ही पढ़ा दिया था। जिससे योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती से बाहर हो गए और नकल करने वाले अयोग्य अभ्यर्थी सलेक्ट हो गए।
EO/RO vacancy new exam date announced by RPSC important link
Team myvacancyalertin Click here