Free Silai Machine सभी महिलाओं को मिलेगी फ्री सिलाई मशीन करे आवेदन
Free Silai Machine सभी महिलाओं को मिलेगी फ्री सिलाई मशीन करे आवेदन
भारत सरकार Free Silai Machine प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना आत्मनिर्भरता की ओर एक सशक्त कदम सरकार द्वारा उठाया गया है, इसके बारे में आपको आज यहां विस्तृत जानकारी बताई जा रही है।
भारत सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण योजना सिलाई मशीन योजना है। इस योजना का उद्देश्य है, आर्थिक रूप से कमजोर और श्रमिक वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, ताकि वे अपने घर बैठे ही रोजगार के अवसर पा सकें।
Free Silai Machine सभी महिलाओं को मिलेगी फ्री सिलाई मशीन योजना का उद्देश्य
फ्री सिलाई मशीन योजना का मूल उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कई महिला हुनरमंद है ,लेकिन संसाधनों की कमी के कारण वे अपने कौशल का सही तरीके से उपयोग नहीं कर पाती है।यह योजना ऐसे में उनके लिए उम्मीद की किरण बनकर आई है।
अपनी भाषा में बात करे तो ” गांव री कई छोरियां ऐसी है जे बेमिसाल कढ़ाई सिलाई कर सकें, पण साधनों री कमी कारण उन रो हुनर घर ही रह जावे । “” ई योजना उन रे खातिर सौगात री घड़ी साबित होवे है ।
Free Silai Machine योजना की महत्वपूर्ण विशेषता
* मुफ्त सिलाई मशीन पात्र महिलाओं को सरकार द्वारा बिल्कुल मुफ्त में सिलाई मशीन प्रदान की जाती है।
*घर बैठे रोजगार महिलाएं अपने घर से ही सिलाई का काम शुरू कर सकती है,जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी।
* गरीब महिलाओं को प्राथमिकता आर्थिक रूप से कमजोर ,विधवा,दिव्यांग या श्रमिक वर्ग की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है।
*ग्रामीण महिलाओं पर फोकस योजना का विशेष ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं पर है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके और शहर जाने की जरूरत न पड़े।
पात्रता Elegibility
*महिला की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
* वार्षिक परिवारिक आय रुपए 12 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।
*विधवा, दिव्यांग,या आर्थिक रूप से कमजोर महिला को प्राथमिकता होगी।
* महिला भारत की नागरिक होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी है –
1. आधार कार्ड
2. मूल निवास प्रमाण पत्र
3.आय प्रमाणपत्र
4.पासपोर्ट साइज फोटो
5.बैंक खाते की पासबुक
6. मोबाइल नंबर
7. अपने शब्दों में कहे तो – “आवेदन खातिर आधार कार्ड,फोटो,बैंक रो खातों अर घर म आवन आली आमदनी रो सबूत लाजमी है,बिना काग़ज़ा र कोई काम नी बन”।
Free Silai Machine Scheme आवेदन रो तरीकों
सबसु पहला राज्य अर मुल्क री सरकार री बनायोडी वेबसाइट रो माजरों करणों पड़सी
उन जगहा रे माते अपनों रजिस्ट्रेशन करणों पड़से
रजिस्ट्रेशन र पस उन न खोल र देखनौ पड़स
प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना के विकल्प को चुने
आवेदन पत्र डाउनलोड करे और सभी जानकारी भरे
आवश्यक दस्तावेज जोड़ना होगा
आवेदन पत्र को अपने नजदीकी पंचायत कार्यालय ,ब्लॉक कार्यालय या श्रम विभाग में जमा करे
फ्री सिलाई मशीन योजना के लाभ
आर्थिक आत्म निर्भरता महिलाएं अपनी कमाई से आत्मनिर्भर बन सकती है।
परिवार की आय में सहयोग सिलाई से होने वाली आय से परिवार की आमदनी में इजाफा होता है
हुनर रो कदर पारंपरिक कढ़ाई और सिलाई जैसे कौशल को समाज में नई पहचान मिलती है।
सामाजिक सम्मान आत्मनिर्भर महिलाएं समाज में प्रेरणा बनती है।
इस योजना की राजस्थान में हालत
राजस्थान सरकार भी इस योजना को सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। अजमेर,जोधपुर,बीकानेर ,उदयपुर, नागौर जैसे जिलों में हजारों महिलाएं इस योजना का लाभ ले चुकी हैं।
अर म्हारा बचना रे माही कहुं तो गांवा री छोरियां अब मशीन हाथ म लिखें खुद रो काम काज चलाबा लागी। घरा बैठया कमावा लागी, अर समाज मा नाम करें,म्हारा गांव री बहना अब पलट अर पाछी कद ही नी झांके।
Free Silai Machine Scheme रो सगलो फायदे देखा इन ओली रे मायने
प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना खाली सरकारी योजना ही नी है,आ लुगाया अर बेटियां रो घरा सु बाहर निकल र आप रो धंधों करवा रो अर आप र घर आला टाबरिया न अर सगला जना रो काम कर र हाथा सु कमा र जीमन रो अवसर है।
अर इन तरीके सु घणी लुगाया अर छोरियां रो काम धंधों शुरू हुवे ला ब अब लुगाया अर छोरियां घर सु निकल र काम कर न राजी हुवे ला।
इन सब बाता र करण सारु मुल्क री इन हुकूमत रो घनों घनों शाबास देवा हा ।
इन ऊ जुड़ उडी सगली बातों अर ख़बरा सारु इन र नीचों दिउड़ो लिंक रे माते दबा र जाेवो – Click here