Gopal kisan kredit yojna 2024
गोपाल किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों को मिलेगा 1लाख तक का ऋण बिना ब्याज
Gopal kisan kredit yojna 2024
राज्य सरकार द्वारा पशुपालक किसानों को उनके पशुपालन और डेयरी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोपाल किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है।
गोपाल क्रेडिट कार्ड से किस 1 साल 1 साल के लिए एक लाख तक की धनराशि बिना ब्याज के ले सकेंगे।
इस धनराशि को हासिल करने के लिए किसान को राज्य सरकार के पास किसी भी वस्तु को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है।
किसान तथा पशुपालक आवश्यक डेरी उपकरण बिना किसी आर्थिक दबाव के खरीद सकेंगे ।
गोपाल किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है
1. राजस्थान सरकार ने 28 अगस्त 2024 को गोपाल किसान क्रेडिट कार्ड योजना को लॉन्च किया था।
2. गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालकों तथा किसानों को क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे जिनके माध्यम से किसान तथा पशुपालक 1 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी ब्याज के ले पाएंगे।
3. इस योजना के अंतर्गत किसान या पशुपालको को ₹100000 तक का लोन बिना किसी ब्याज के 1 साल की अवधि के लिए दिया जाता है।
गोपाल किसान क्रेडिट योजना के फायदे
1 इस योजना से किसान की आत्मनिर्भरता बढ़ती है।
2 किसान को पशु पालने में सुविधा भी होती है।
3 किसान को साहूकार के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता है।
गोपाल कार्ड योजना के तहत दी जाने वाली राशि का उपयोग
1 किसान को कृषि उपकरण खरीदना।
2 किसान को खाद बीज खरीदना।
3 पशुओं के लिए चारा खरीदना।
4 पशुओं के लिए टीन शेड हेतु आवश्यक सामग्री खरीदना।
Gopal kisan kredit yojna 2024 important link
Team myvacancyalertin Click here
Sureshkumarrajpurohit2486@gmail.com