Governoment School Coach Vacancy 2024
राजस्थान सरकार की बड़ी तैयारी, सरकारी स्कूलों से अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के लिए कोच की भर्ती करने का कदम उठाया
Governoment School Coach Vacancy 2024
राजस्थान सरकार की बड़ी तैयारी, सरकारी स्कूलों से अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के लिए कोच की भर्ती करने का कदम उठाया।
राजस्थान सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बालक बालिकाओं में से अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के लिए कोच नियुक्त करने की तैयारी की है। सरकारी स्कूलों में बच्चो को तैयार करने, खेल कूद ओर अनुशासन के लिए वर्तमान में फिजिकल टीचर नियुक्त है परंतु बावजूद राजस्थान के खिलाड़ी आशा के अनुरूप आगे नहीं बढ़ पा रहे है। इसीलिए सरकार कि मंशा है कि कोच को नियुक्त किया जाए जिससे बालकों को खेल कूद से संबंधित प्रशिक्षण और टिप्स मिल सके।
इस भर्ती के लिए फिजिकल एजुकेशन के व्याख्याताओं ओर कोच की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।
फुटबॉल, रेसलिंग, खो खो और हॉकी जैसे खेलो के लिए विशेष कोचों की भर्ती की जाएगी।
RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 43 पद कोच स्कूल शिक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है।
इनमें से 37 पद फिजिकल एजुकेशन के है,जबकि अन्य खेलो के लिए भी पद है।
कोच भर्ती फॉर्म भरने की डेट
कोच भर्ती के फॉर्म ऑनलाइन प्लेट फॉर्म पर भरे जा रहे है जिसकी लास्ट डेट 4 दिसंबर है।
आवेदन के लिए RPSC की ऑफिशल वेबसाइट का अवलोकन करे। जिससे सारी जानकारी आपको ऑनलाइन मिलेगी।
किन किन खेलो को ओर शामिल करने की मांग उठ रही है।
शामिल खेलो के अलावा जो शामिल की मांग उठ रही है वह इस प्रकार है।
शामिल करने योग्य खेल
बास्केटबाल,वालीबॉल,ताइक्वांडो,लॉन टेनिस और एथेलेटिक्स के कोचों की भर्ती हो रही है।
बास्केटबाल राज्य खेल
बड़ी विडंबना तो यह है कि बास्केटबॉल राजस्थान का राज्य खेल है। और राज्य खेल का कोच ही नियुक्त नहीं किया जा रहा है।
गौरतलब है कि इन खेलो पर भर्ती नहीं की जा रही है। जो होनी चाहिए। इनके साथ ही इन खेलो में रुचि रखने वाले युवाओं के सपनों पर पानी फिर रहा है।
थर्ड ग्रेड वैकेंसी में भी खेल कोटा हो
राज्य के बेरोजगार युवा ये मांग कर रहे है कि थर्ड ग्रेड टीचर में भी खेल कोटे से भर्ती हो ,जिससे खेल कूद के प्रमाण पत्र वाले को फायदा मिल सके। खिलाड़ियों को पूर्ण कोटा दिया जाना चाहिए ।
Official Vebsite RPSC online form fill up Click here
Team myvacancyalertin Click here