Gujarat road ambulannce accident three casulty
रिश्तेदार को हॉस्पिटल ले जाते वक्त रस्ते में एम्बुलेंस रोकी तो पीछे से आ रहे डंपर ने एम्बुलेंस को टक्कर मारी, तीन की मौत
Gujarat road ambulannce accident three casulty
रिश्तेदार को हॉस्पिटल ले जाते वक्त रस्ते में एम्बुलेंस रोकी तो पीछे से आ रहे डंपर ने एम्बुलेंस को टक्कर मारी, तीन की मौत।
वाडा नया निवासी अध्यापक श्रवण जी ढाका के अनुसार गत लाभ पांचम के दिन अशोक कुमार का एक्सीडेंट हो गया था जो पालनपुर में एडमिट थे उनकी दोनों औरते कुशलक्षेम पूछने गई थी।अशोक को गुजरात से जोधपुर एम्स ला रहा थे।इस दौरान चार मौत हो गई। अशोक कुमार के पिता हरिराम विश्नोई,सुनील कुमार, की लायक के दौरान मौत हो गई, चाय महिला अशोक कुमार के मौसी और बुआ दोनों की उसी समय मृत्यु हो गई।
रिश्तेदार अशोक का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हो गया जिसको परिजन हॉस्पिटल ले जा रहे थे रस्ते में एम्बुलेंस किसी मवेशी से टकरा गई ,मरीज को दूसरी एम्बुलेंस में शिफ्ट कर रहे थे।
उस समय अनियंत्रित होकर आ रहे डंपर ने एम्बुलेंस को टक्कर मारी दी जो दोनों एम्बुलेंस को लगी।
जिससे एक एम्बुलेंस का ड्राइवर घायल हुआ उसकी तबियत में सुधार है।
दूसरी एम्बुलेंस के ड्राइवर सुनीलकुमार की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मरीज के रिश्तेदार कुशलक्षेम पूछने गए थे मिली मौत
हादसे में तेज गति से आ रहे डंपर की टक्कर से मरीज के रिश्तेदार बाड़मेर के बारासन निवासी मोहानी देवी/ जगराम बिश्नोई , गुड़ामालानी के unndari निवासी फगली देवी/उदा राम बिश्नोई और एम्बुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई।
दोनों महिलाओं की बॉडी पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखी है।
ड्राइवर की बॉडी जोधपुर हॉस्पिटल में है।
पालनपुर में दोनों औरते मिलने गई थी गत दिनों वाडा के निवासी 21 साल का ऑक्साइड हो गया था। अशोक कुमार का इलाज चल रहा था वापस आते दोनों औरते की मौत हो गई।
मरीज को जोधपुर शिफ्ट कर रह थे तब एम्बुलेंस से कोई मवेशी टकरा गया दूसरी एम्बुलेंस मंगवाई और मरीज को दूसरी एम्बुलेंस में शिफ्ट करने के दौरान हादसा हुआ।
Gujarat road ambulannce accident three casulty
Important link visit site Click here