Half yearly Exam Time-Table Realese
अर्धवार्षिक परीक्षा की संशोधित समय सारणी जारी की
Secondary Education Rajasthan Bikaner माध्यमिक शिक्षा राजस्थान,बीकानेर ने समान परीक्षा 2024 का कार्यक्रम जारी किया
26 नवंबर, 2024 बीकानेर
Secondary Education,biakner ने कक्षा 9 से 12 की समान परीक्षा,अर्धवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम आज जारी कर दिया गया है।
कार्यालय के संख्यक आदेश दिनांक 05.09.2024 द्वारा समान परीक्षा व्यवस्था के संदर्भ में जारी नवीनतम दिशा निर्देशों की निरंतरता में समान परीक्षा के संबंध में अर्धवार्षिक की समय सारणी सलंग्न कर निम्नांकित दिशा निर्देश जारी किए है।
(अ ) समय सारणी
समान परीक्षा वर्ष 2024- 2025 की अर्धवार्षिक परीक्षा की अवधि दिनांक 14.12.2024 से 24.12.2024 तक आयोजित की जाएगी।
समान परीक्षा वर्ष 2024- 2025 की अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजन की अवधि 14.12.2024 से 24.12.2024 तक सलंग्न समय सारणी के अनुसार आयोजित की जाएगी। जो भी विषय उक्त समय सारणी में उल्लिखित नहीं है उनकी परीक्षा विद्यालय स्तर पर ली जाएगी।
समान परीक्षा वर्ष 2024– 2025 की अर्धवार्षिक परीक्षा में दिनांक 12.12.2024 से 16.12.2024 तक विद्यालय स्तर की परीक्षा व प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं द्वारा प्रश्न पत्र छपवाने के पश्चात जिला स्तर पर सीधे पहुंचाए जाएंगे।
पूर्व की भांति जिस जिलों में प्रश्न पत्र ब्लॉक स्तर पर पहुंचाया जाता है उनको पिछले साल की भांति ही पैकेट्स वितरण किया जाएगा। और जिस जिलों के द्वारा सीधा स्कूलों को पेपर दिया जाता है वहां भी पूर्वानुसार ही वितरण किया जाएगा।
प्रकाश तिथि से 3 दिन पूर्व प्रश्न पत्र ब्लॉक स्तर पर पहुंचेगा ।उक्त प्रश्न पत्रों के वितरण का दायित्व संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वारा की जावेगी।
परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व प्रश्न पत्र peeo स्तर पर पहुंचेगा।
उक्त प्रश्न पत्रों के वितरण का दायित्व संबंधित peeo का होगा।
समुचित प्रबोधन की कार्यवाही संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जावेगी।
उपर्युक्त बिंदुओं में उल्लिखित अधिकारियों के दायित्व निर्धारण के पश्चात किसी भी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में संबंधित अधिकारी का दायित्व निर्धारित किया जाएगा।
वित्तीय प्रबंधन
प्रश्न पत्र मुद्रण हेतु आवश्यक राशि के प्रबंधन बाबत सत्र 2024- 2025 की समान परीक्षा हेतु प्रति विद्यार्थी रुपए 20 का परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है।
उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त वार्षिक परीक्षा हेतु अलग से शुल्क वसूला जाएगा।
अर्धवार्षिक परीक्षा में संशोधन करते हुए 14.12.2024 से 24.12.2024 तक रहेगी।
Official Notification with Nideshak Bikaner HY date change order 27-11-24
Team myvacancyalertin Click here