Indian goovernment POSHAN scheme
भारत सरकार ने मिड डे मील की राशि में बढ़ोतरी की
Indian goovernment POSHAN scheme भारत सरकार ने मिड डे मील की राशि में बढ़ोतरी की
मिड डे मील योजना भारत के समस्त राज्यों में एक फ्लैगशिप योजना के रूप में चल रही है।
मिड डे मील योजना भारत के सभी सरकारी विद्यालयों,मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए है।
मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को मध्यान भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।
मिड डे मील योजना में सेंट्रल गवर्नमेंट ओर राज्यों की भागीदारी से चलती है।
काफी राज्यों में NGO के माध्यम से भोजन उपलब्ध करवाया जाता है वही कई राज्यों में स्कूलों में कुक कम हेल्पर खाना बनाकर खिलाती है।
इस योजना के तहत मिलने वाला भोजन इस प्रकार है
1.सोमवार ,सब्जी ओर रोटी
2. मंगलवार, दाल और चावल
3. दाल और रोटी
4. गुरुवार, दाल और चावल
5. शुक्रवार, दाल और रोटी
6. शनिवार, सब्जी ओर रोटी
इसके साथ ही हर सप्ताह में एक दिन सोमवार को फल वितरित किया जाता है।
हर वर्ष जब जब महंगाई बढ़ती है तब पोषाहार की राशि में बढ़ोतरी की जाती है।
इसी योजना से लिंक करके राजस्थान में सरकार ने बच्चों को शुभ प्रार्थना में दूध उपलब्ध करवाया जाता है।
यह दोनों योजना कक्षा 1 से 8 तक की है।
1 दिसंबर 2024 से नई राशि के अनुसार भोजन दिया जाएगा।
दिसंबर माह से कक्षा 1 से 5 को प्रति बालक कुल राशि प्रतिदिन 6.19 रुपए ।
दिसंबर माह में कक्षा 6 से 8 तक 9.29 रुपए प्रतिदिन प्रति बालक खर्च किए जाएंगे।
Revision of cost w.e.f. 1st December,2024 under PM POSHAN schemes regarding
I direct to that it has been decided with the approval of the complent authority to increase the Material Cost to RS 6.19 for Bal vatika and primary and RS 9.29 for uper primary classes under the PM POSHAN scheme w.e.f. 1 December,2024
The material cost will be shared between the centre and state as per the existing funding pattern of 90:10 for the states of north Eastern Region and 2 Himalayan states & UT of J& K ,100 percentage for union territories without legislature and 60:40 for other states as well as 2 Union Territories with legislature.
The revised rates of Material Cost admissible w.e.f. 01.12.2024 for balvatika,primary and upper primary classes.