Indian Space DRDO launched supersonik missile
DRDO ने स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की सफल टेस्टिंग
Indian Space DRDO launched supersonik missilie
स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की सफल टेस्टिंग 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज,आवाज से 5 गुना तेज रफ्तार,इसे रोक पाना असंभव।
हाइपरसोनिक मिसाइल 480 किलोग्राम के परमाणु हथियार या ट्रेडिशन हथियार कैरी कर सकती है।
Defence Reachaers Devlopment orgenisation DRDO ने शनिवार रात लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल की सफल टेस्टिंग की। इसका वीडियो शेयर करते हुए DRDO ने बताया कि ओडिशा के तट के पास एपीजे अब्दुल कलाम आजाद द्वीप से मिसाइल को ग्लाइडेड व्हीकल से लॉन्च किया गया।
मिसाइल की फ्लाइट ट्रेजेक्टरी ट्रैकिंग के बाद टेस्टिंग सफल मानी गई।
हाइपरसोनिक मिसाइल की खासियत
हाइपरसोनिक मिसाइल की सबसे खास बात ये है कि तेज स्पीड,लो यानी कम ऊंचाई पर उड़ान की वजह से इन्हें दुनिया का कोई भी मिसाइल डिफेंस सिस्टम मार नहीं सकता है।
हाइपरसोनिक मिसाइल कई टन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है ।
अंडरग्राउंड हथियार गोदामों को तबाह करने में हाइपरसोनिक मिसाइल सबसोनिक क्रूज मिसाइल से ज्यादा घातक होती है।
हाइपरसोनिक मिसाइल मेन्यूरेबल टेक्नोलॉजी यानी हवा में रास्ता बदलने में माहिर होती है। इससे ज्यादा बदल रहे टारगेट को भी निशाना बना सकती है। इस क्षमता की वजह से इनसे बच पाना मुश्किल होता है।