Jaipur JDA Vacancy Realaese
जयपुर विकास प्राधिकरण में 110 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया
Jaipur JDA Vacancy Realaese जयपुर विकास प्राधिकरण में 110 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया
जयपुर विकास प्राधिकरण में 110 खाली पोस्ट पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है।
इन पदों को भरने के लिए राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
कुल पदों का विवरण जो भरे जाने है-
जूनियर अकाउंटेट के कुल 15 पद भरे जाएंगे।
जूनियर असिस्टेंट LDC के 75 पद भरे जाएंगे
स्टेनोग्राफर के 10 पद भरे जाएंगे
जूनियर लॉ ऑफिसर के 10 पद भरे जाएंगे।
जयपुर विकास प्राधिकरण में लंबे समय से भर्ती की मांग चली आ रही है।
इन पदों के भर जाने से JDA के कामों में तेजी आएगी और रुकी हुई फाइलें आगे बढ़ेगी ।
JDA ने प्रस्ताव बनाकर राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग और राजस्थान लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया।
लगभग 42 साल में 60% से ज्यादा पद खाली
JDA में कुल पोस्ट की संख्या 1900 के आस पास है जिसकी तुलना में 60 से 65% पद लगभग 42 वर्षों से खाली ही पड़े है।
इन पदों के नहीं भरे जाने से कितने काम अधूरे पड़े होंगे।
वर्तमान में जो स्टाफ कार्यरत है वो भी दूसरे विभागों से प्रतिनियुक्ति पर आए हुए है।
जयपुर राजस्थान की राजधानी होने के नाते JDA के आस पास बहुत ज्यादा मात्रा में काम होता है। JDA की लंबित फाइलों को समय पर निपटाने की आवश्यकता है।
जयपुर विकास प्राधिकरण में आने वाले लोगों के समस्त काम JDA की तरफ से होते है।
JDA के द्वारा लोगों को पानी,बिजली, मकान के डॉक्यूमेंट,सड़क और अन्य जरूरी खाद्य सामग्री भी जयपुर विकास प्राधिकरण की और से जारी होती है।
इसीलिए बिना कर्मचारी के JDA के लोगों के कामों को कौन संभालेगा।
10 पद जो जूनियर लॉ ऑफिसर के है वो RPSC की और से भर्ती करवाई जाएगी।
100 पदों पर भर्ती परीक्षा करवाने का जिम्मा राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग को दिया गया है।
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने वार्ता में बताया कि JDA कि तरफ से हमें अलग अलग पदों पर भर्ती करने हेतु प्रस्ताव भेजा है।
इन भेजे गए प्रस्ताव में 75 पद जूनियर असिस्टेंट LDC, 10 पद स्टेनोग्राफर, 15 पद जूनियर अकाउंटेट के है।
समान पात्रता परीक्षा
इस भर्ती परीक्षा में राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (CET) के तहत ही समायोजित करते हुए भरे जाएंगे।
आगे जो समान पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी है और जो होंगे शामिल किया जाएगा।
CET उत्तीर्ण ही इन भर्तियों का एग्जाम दे पाएगा।
जूनियर लॉ ऑफिसर के लिए CET की जरूरत नहीं होगी।
Important link for visit site Click here
RPSC Official site Click here
Official site for RSMSSB Click here