My VacancyMy Vacancy AlertMy vacancy netRsmssb rajasthanVacancyराजस्थान सरकार

JEn Agriculture vacancy Realese

कृषि अभियंता के 115 पदों पर विज्ञप्ति जारी ,आवेदन 27 दिसंबर तक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

JEn Agriculture vacancy Realese कृषि अभियंता के 115 पदों पर विज्ञप्ति जारी ,आवेदन 27 दिसंबर तक

JEn Agriculture vacancy Realese

कृषि विभाग के अधीन जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के लिए राजस्थान कृषि अधीनस्थ सेवा नियम 1978

यथा संशोधित एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम ,2024 के अंतर्गत कनिष्ठ अभियंता के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 100 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 15 कुल 115 पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है।

JEn Vacancy के आवेदन प्रक्रिया

बोर्ड द्वारा आवेदन online Application Form माध्यम से ही प्राप्त किए जाते है।

जिन्हें राज्य के अधिकृत/निर्धारित ई मित्र कियोस्क/ जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भरा जा सकता है।ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन आवश्यक रूप से कर ले।

ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल पर recruitment Advertisment पर उपलब्ध apply Online link का क्लिक कर अथवा sso पोर्टल login करने के उपरांत सिटीजन aap में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करना है।

इसके बाद अभ्यर्थी apply now पर क्लिक करे। यदि अभ्यर्थी द्वारा OTR का एक बार रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करे।

रजिस्ट्रेशन सत्यापन

आधार कार्ड आधारित सत्यापन

यदि अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड का उपयोग करके OTR जेनरेट करना है। तो किसी ओर माध्यम से सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।

यदि OTR/ जन आधार के माध्यम से जेनरेट होता है।तो उमीदवार को आवेदन पत्र में जानकारी सत्यापन करना होगा।

यदि आधार कार्ड नहीं है तो अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में इस हेतु निर्धारित सहमति की घोषणा करनी होगी।

घोषणा करने के बाद अभ्यर्थी निम्नलिखित तीन में से किसी एक विकल्प का चयन के स्वयं का नाम ,पिता का नाम , और जन्म तिथि को सत्यापित करना होगा।

यदि अभ्यर्थी उपरोक्त किसी भी प्रक्रिया से स्वयं के विवरण को सत्यापित करने में असमर्थ है तो उसे निम्न घोषणा करनी होगी , मैं अपनी प्रोफाइल विवरण सत्यापित करने में असमर्थ हु, इसलिए मैं परीक्षा हेतु निर्धारित समय से डेढ़ घंटे से पहले परिक केंद्र पर बायोमैट्रिक सत्यापन हेतु उपस्थित हो जाऊंगा।

JEn Agriculture vacancy Realese

Official notification link JEN2024_Advt
Apply online Click here
Team myvacancyalertin Click here

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button