Khet Me Diggi बनाने के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी
Khet Me Diggi बनाने के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी जाने डिग्गी पर दी जाने वाली शर्ते क्या होगी और कौनसे किसान इस योजना में डिग्गी सब्सिडी के योग्य होंगे और कौनसे किसान इस योजना में योग्य नहीं होंगे ।
सरकार द्वारा वॉटर टैंक स्कीम 2025 किसानों के लिए एक बड़ी राहत बनकर आई है .इस योजना के तहत अब किसान अपने खेतों में डिग्गी बनवाकर पानी स्टोर कर सकेंगे. जिससे गर्मी और सूखे के समय सिंचाई की समस्या से निजात मिलेगी. योजना की सबसे खास बात यह है कि किसानों को सरकार की ओर से 85 % तक सब्सिडी भी दी जा रही है।
सोलर पैनल पर भी मिलेगा मोटा फायदा
अब किसान डिग्गी पर सोलर पैनल लगाते है तो उन्हें इसके लिए भी 70 % तक सब्सिडी मिलेगी . इसका फायदा यह होगा कि किसान ट्यूबवेल को सौर ऊर्जा से चला पाएंगे । जिससे बिजली का खर्च बचेगा और सिंचाई व्यवस्था सस्ती ओर टिकाऊ बनेगी ।
MICADA पोर्टल से होगा फायदा जिसको जाने
यह योजना MICADA,micro irrigation command area development के पोर्टल के जरिए संचालित की जा रही है . किसान अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
कौन इसमें होगा हकदार
एकल किसान के पास कम से कम 5 एकड़ जमीन होनी चाहिए।
समूह में आवेदन करने पर 4 या उससे अधिक किसान हो और कुल मिलाकर 5 एकड़ जमीन होना जरूरी है
सोलर पैनल की सब्सिडी उन्हीं किसानों को मिलेगी जो डिग्गी बनवा चुके है।
सब्सिडी का पूरा एजेंडा
योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी।
एकल किसान को 70 % सब्सिडी मिलेगी
4 या अधिक किसानों के समूह को 85 % सब्सिडी का लाभ मिलेगा
डिग्गी के ऊपर सोलर पैनल लगाने पर अतिरिक्त 70 % सब्सिडी दी जाएगी।
दस्तावेज जो जरूरी है
आवेदन करते समय किसान को निम्न दस्तावेज देने होंगे
आधार कार्ड
परिवार पहचान पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक खाता विवरण
भूमि के कागजात जैसे रजिस्ट्री म्यूटेशन आदि
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा
आवेदन का तरीका
सभी जरूरी दस्तावेज इकट्ठा करे और CSC सेंटर पर जाए
MICADA पोर्टल पर सिंगल या ग्रुप कैटेगरी का चयन करे
पूरी जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करे
अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकलवाए
इस योजना के फायदे
किसान बरसात का पानी डिग्गी में स्टोर कर सूखे में सिंचाई कर सकेंगे
सोलर पैनल से ट्यूबवेल चलाकर बिजली की बचत कर सकते है
माइक्रो इरीगेशन सिस्टम लगाने पर भी अतिरिक्त सब्सिडी मिल सकती है
सिंचाई लागत में कमी और फसल की उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी
आवेदन में ये गलतियां न करे
खेत का जीयो टैग न देना एक बड़ी गलती है इसे जरूर भरे
4 से कम किसानों वाले समूह को 85 % सब्सिडी नहीं मिलेगी
सभी दस्तावेजों को स्व प्रमाणित करना जरूरी है
सरकार की सोच जल बचाओ ,किसान बचाओ
हरियाणा सरकार का उद्देश्य सिर्फ किसानों की आय बढ़ाना नहीं बल्कि जल संरक्षण और टिकाऊ खेती को बढ़ावा देना भी जरूरी है यह योजना पर्यावरण संरक्षण और खेती की लागत घटाने के लिहाज से बेहद अहम है