Laurance Bishnoi v/s Pappu yadav
लॉरेंस बिश्नोई के आदमी ने पप्पू यादव सांसद को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी
Laurance Bishnoi v/s Pappu yadav
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी है।
बताया यह जा रहा है कि पप्पू यादव के PA को धमकी दी गई है। धमकी उसको व्हाट्सएप मैसेज के जरिए दी गई थी।
Laurance Bishnoi v/s Pappu yadav
इस बात को लेकर पप्पू यादव के PA ने पुलिस में शिकायत भी दी है।
सांसद के निजी PA ने बताया कि मुझे व्हाट्सएप पर धमकी मिली है।
उन्होंने व्हाट्सएप चैट भी शेयर कर बताई जो खूब वायरल हो रही है।
यह मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस का आदमी बताया है।
और यह भी बताया है कि हमने पप्पू यादव को मारने के लिए सुपारी भी दे दी है।
ऐसी पहले धमकी और भी आई थी
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी हमें धमकी मिली थी। 28 अक्टूबर को पहली धमकी मिली थी।।
उस समय धमकी देने वाले ने पप्पू यादव को सलमान के मामले में दूर रहने की सलाह दी थी।
अलग अलग नंबरों का इस्तेमाल करके धमकी दी जा रही है।
जब सारा पता किया गया तो सामने आया कि धमकी देने वाला आदमी महेश पांडेय बताया था।
जिसने अपनी साली के मोबाइल नंबर से धमकी दी थी।
जिस नंबर से पहली बार धमकी दी गई थी उसी नंबरों ही उस व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है।