News

Local News सैनिक भाई का सड़क मार्ग से शव आ रहा था और बहन की गमगीन माहौल में हो रही थी विदाई

Local News सैनिक भाई का सड़क मार्ग से शव आ रहा था और बहन की गमगीन माहौल में हो रही थी विदाई

राजस्थान, जोधपुर Apr 18, 2025

Local News

Local News  जोधपुर राजस्थान का मामला सामने आया है कि भाई के शहीद होने का समाचार मिलने पर उनकी चचेरी बहन उर्मिला की शादी उसके ननिहाल उदयनगर देनोक के गोदारों की ढाणी में हुईं।

 

राजस्थान के जोधपुर में आऊ उपखंड क्षेत्र के श्रीकृष्णनगर धर्मानंद टांका निवासी रामचंद्र 25 पुत्र गोपीराम गोरछिया का सोमवार देर रात जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर भारतमाला सड़क मार्ग से श्री लक्ष्मणनगर टोल प्लाजा पहुंचा ।

जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं इससे  पहले गमगीन माहौल में उनकी चचेरी बहन उर्मिला को शादी के बाद विदा किया गया।

बता दे कि भाई के निधन का समाचार मिलने पर उनकी चेचेरी बहन  उर्मिला की शादी उसके ननिहाल उदयनगर देनोक के गोदारों की ढाणी में हुई।

Local News

इस दौरान फ़रसाराम गोदारों की ढाणियों में हुई। इस दौरान फरसा राम गोदारा ने बताया कि सोमवार को हादसे में शहीद हुए गोरछिया के परिजनों को इसकी सूचना मिलने पर चाचा के घर रही शादी की तैयारियों को अचानक विराम देते हुए शादी  के लिए मंगलवार सुबह दिनोंक उदयनगर मैं उनके ननिहाल में आयोजन रखा गया जहां पर गमगीन माहौल में विदाई दी गई।

गौरतलब है कि सैनिक को अंतिम विदाई देने  के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण ,स्कूली बच्चे एवं जनप्रतिनिधि एकत्र हुए, लेकिन  जब सैन्य समान k बजाय सामान्य वाहन में पार्थिव शरीर लाया गया।वही सैन्य ट्रक एवं बटालियन नहीं पहुंची ,तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने टोल प्लाजा पर धरना दे दिया  और करीब चार घंटे तक धूप में बैठे रहे।

ग्रामीणों ने सैनिक को शहीद दर्जा देने की मांग की। वहीं सैन्य ट्रक एवं बटालियन नहीं पहुंची ,तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने टोल प्लाजा पर धरना दे दिया और करीब चार घंटे धूप में बैठे रहे।

Local News सैनिक भाई का सड़क मार्ग से शव आ रहा था और बहन की गमगीन माहौल में हो रही थी विदाई

 

http://Myvacancyalertin.in

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button