Mahatma Gandhi English Medium school high court desicion of posting in General Teacher Bonus Mark
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का मामला ,हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को दिए आदेश गृह जिले के 10 बोनस अंक देना गलत
Mahatma Gandhi English Medium school high court desicion of posting in General Teacher Bonus Mark
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का मामला ,हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को दिए आदेश गृह जिले के 10 बोनस अंक देना गलत
हाइकोर्ट में 10 बोनस अंक का मामला
कोर्ट ने आज बोनस अंक के मामले में फैसला दे दिया है।
राज्य सरकार ने शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के तौर पर सामान्य शिक्षा के शिक्षकों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में लगाने के लिए एक टेस्ट का आयोजन करवाया ।
पहले इच्छुक अध्यापकों से ऑनलाइन फॉर्म लिए गए
फिर परीक्षा की तारीख तय की गई और फिर परीक्षा भी करवाई।
उसके बाद सरकार ने आदेश दिया कि कोई अध्यापक जो गृह जिले में जाना चाहता है उन्हें गृह जिले के 10 अंक दिए जाएंगे।
10 अतिरिक्त अंक की मेरिट
परीक्षा के अंकों के साथ गृह जिले के 10 अंक अतिरिक्त जोड़ कर के मेरिट बनवाई जाएगी फिर मेरिट के आधार पर नियुक्ति होगी।
यह था गलत
परीक्षा में अधिक अंक लाकर अपनी योग्यता दर्शाने वाले के साथ अन्य होने पर वह शिक्षक मेरिट से बाहर हो जाता।
हाइकोर्ट ने यह दिया निर्णय
हाइकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए 10 अंकों के नियम को रद्द करके परीक्षा के अंकों पर मेरिट जारी करने के निर्देश दिए।
कोर्ट में रिट
इस मामले को लेकर शिक्षकों ने कोर्ट में रिट दायर की थी जिसका फैसला अध्यापकों के पक्ष में आया।