My Vacancy AlertMy vacancy netNewsVacancy

Mother murder of Son,son has arrested

जमीन बेचने के शक में बेटे ने मां को मार डाला ,बेटा गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Mother murder of Son,son has arrested

जमीन बेचने के शक में बेटे ने मां को मार डाला ,बेटा गिरफ्तार

जमीन मां बेच देगी ये शक मन में धारण कर बेटे ने अपनी ही मां को मार डाला।

आरोपी के पिता शंकर ने बताया कि अजयसर में ही उनकी जमीन है।। जमीन पत्नी हंजा के नाम थी।

लेकिन आपसी समझौते से जमीन के दो हिस्से  कर रखे है। एक हिस्सा बेटे याकूब और दूसरा बबलू को दिया गया।

बेटे याकूब पर कर्ज होने के कारण उसने जमीन का अपना हिस्सा बेच दिया था।

बबलू को शक था कि उसकी जमीन का हिस्सा भी बेच दिया गया है।

हमने उसका हिस्सा नहीं बेचा था यह बात उसको समझाई थी, लेकिन वह नहीं माना ,गुस्से में घर पहुंचा और अपनी मां को मार डाला।

डीएसपी ने बताया

डीएसपी ने बताया कि FSL ओर MOB टीम ने मौके से सबूत जुटाए । पुलिस ने बॉडी को jln हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया।

महिला के सबसे बड़े बेटे कालू ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्राथमिक जांच में प्रॉपर्टी विवाद की बात सामने आई।

रसोई में आया दो वार किए

मौके पर मौजूद छोटी पुत्री आशा ने बताया कि दिन में मै ओर मम्मी खाना खा रही थी भाई आया और मां पर दो बार कुल्हाड़ी से वार कर मां को मार डाला।

गंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Important link for visit site Click here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button