Musician A R Rahaman and sayara bano devorce
म्यूजिशियन ए आर रहमान और सायरा बानो का तलाक, 29 साल का रिश्ता खत्म
Musician A R Rahaman and sayara bano devorce
म्यूजिशियन ए आर रहमान और सायरा बानो का तलाक, 29 साल का रिश्ता खत्म ।
म्यूजिशियन ए आर रहमान ने 57 साल की उम्र में अपनी पत्नी से तलाक लेने की घोषणा की है, देर रात रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाक की खबरों ने हर किसी को अचंभित कर दिया।
अचानक क्या हो गया कि इतनी पुरानी लाइफ टूट गई।
कुछ साल पहले अपनी बेटी की शादी भी बड़ी धूम धाम से की थी, अब एक दामाद के सास ससुर की शादी टूटना हर किसी के दिल को छू रहा है।
उम्र के इस दौर में एक ऐसी जोड़ी का टूटना अपने आप में अजीब सा लग रहा है।
लेकिन पिछले साल हिंदी फिल्मों के एक्टर आशीष विद्यार्थी ने भी 60 साल की उम्र में पत्नी राजेश से तलाक लिया था।आशीष ने असम की रूपाली बरुआ से शादी की थी।
2021 में एक ओर फिल्मी एक्टर अमीर खान ने भी 16 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया था। अपनी पत्नी किरण राव से अलग हो गए थे।
सालों से ऐसा होता आ रहा है, बड़े परिवारों के लोग इस प्रकार बीच बीच में रिश्तों को तोड़ जाते है।
यह सोचा भी नहीं जाता है कि इस उम्र में क्या वो दूसरी शादी करेंगे, या फिर अकेले ही रहेंगे।