News

Pakisthani Lady के लिए जासूसी करते भारतीय युवक गिरफ्तार

Pakisthani Lady के लिए जासूसी करते भारतीय युवक गिरफ्तार

राजस्थान इंटेलिजेंस ने भारतीय सेना व सामरिक क्षेत्र की सूचनाएं पाकिस्तान की आईएसआई की महिला एजेंट को भेजने के मामले में एक जासूस को गिरफ्तार किया है।

Pakisthani Lady

एडीजी एस. सोनथागिर ने बताया कि बीकानेर के खाजूवाला स्थित आनंदगढ़ निवासी नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है आरोपी नरेंद्र सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की दो महिला हैंडलर्स से लगातार संपर्क में था।

राजस्थान इंटेलिजेंस पुलिस आरोपी नरेंद्र खाजूवाला पर लगातार निगरानी रख रही है। ओर जो भी सूचना लीक होगी उसके आधार पर आरोपी पर कानूनी और देश विरोधी कार्यवाही की जाएगी।

एक बनी पूनम बाजवा दूसरी सुनीता , मोटी रकम व शादी का दिया प्रलोभन

आरोपी नरेंद्र ने बताया कि वह फेसबुक पर पूनम बाजवा के नाम से संचालित अकाउंट के संपर्क में दो वर्ष पहले आया। पूजा ने खुद को भटिंडा की बताते हुए BSF में डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर कार्य करना बताया है।

आरोपी की उससे दोस्ती हो गई ।पाकिस्तान खुफिया एजेंसी एजेंट ने कुछ दिन बाद आरोपी को खुद व्हाट्सएप नंबर दिए। फिर आरोपी से अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र स्थित सड़क,पुल,बस5 की  पोस्ट,टॉवर, आर्मी की गाड़ियों और प्रतिबंधित स्थानों के फोटो वीडियो मांगती थी और आरोपी अन्य पाकिस्तानी महिला हैंडलर के संपर्क में भी था।

अन्य महिला हैंडलर ने खुद को खाजूवाला क्षेत्र में एक अखबार की संवाददाता सुनीता बताते हुए सोशल मीडिया से आरोपी के संपर्क में आई।

आरोपी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की मुस्लिम लड़कियां जो अक्सर फेसबुक,व्हाट्सएप अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को फंसाने की कोशिश करती रहती है।

साल में ऐसी हजारों घटना घटती है जिसमें कुछ निर्दोष लोग फंस जाते है। ओर अपना जीवन बर्बाद कर देते है और सरकार को उन पर एक्शन लेना ही पड़ता है क्योंकि इस प्रकार की देश की खुफिया जानकारी विदेश मुल्क ओर दुश्मनों को शेयर करना गैर कानूनी है और उन देशद्रोह का मुकदमा चलता है।

Important Link Click here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button