PM internship yojna started last date 7 november
स्नातक युवाओं के लिए पीएम इंटर्नशिप करने का सबसे अधिक मौका
स्नातक युवाओं के लिए पीएम इंटर्नशिप करने का सबसे अधिक मौका
कौशल प्रशिक्षण के तहत पीएम इंटर्नशिप करने की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो 7 नवंबर तक चलेगी।
इस साल टारगेट 1.25 लाख युवाओं को इंटर्नशिप कराने का लक्ष्य रखा गया था पहले चरण में,लेकिन कंपनियां उससे अधिक पदों पर इंटर्नशिप के लिए आगे आगे आगे आ गई।
कंपनियों ने अभी तक 1.27 लाख युवाओं को अवसर दिया
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत अब तक कंपनियों ने 1.27 लाख से अधिक युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए पंजीकरण कराया गया है। इनमें सबसे ज्यादा अवसर स्नातक युवाओं के लिए है।
ग्रेजुएट्स के पास कुल 35,063 पदों पर इंटर्नशिप करने का मौका है। वही सबसे कम 12 वी पास के लिए है जिन्हें 8,826 पदों पर भर्ती किया जा रहा है।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत अवसर
सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में 1.25 लाख युवाओं इंटर्नशिप करने का मौका दिया है।
लेकिन कंपनियां उससे अधिक पदों पर इंटर्नशिप देने के लिए आगे आई है।
शहर जहां इंटर्नशिप के अवसर
चेन्नई 7,875 पद
बंगलुरू 5179 पद
गुरुग्राम 4575
हैदराबाद 4472
मुंबई 4288
पुणे 4224
अहमदाबाद 2877
नोएडा 2014 आदि शहरों में इस योजना का काम शुरू हुआ है।
हर माह मिलेंगे 5500 रुपए
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत हर माह 5500 रुपए मिलेंगे इसी प्रकार एक साल में 66,000 रुपए मिलेंगे।
दिसंबर में शुरू होगी योजना
इस योजना के लिए 10 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। आवेदन करने वाले को निर्धारित नियमों के तहत चयन की प्रक्रिया होगी। 7 नवंबर तक चलेगी। 8 से 25 नवंबर तक इंटर्नशिप के लिए चयनित होने वाले युवाओं को ऑफर लेटर भेजा जाएगा।
पच्चीस क्षेत्रों में अवसर
तेल,गैस,ऊर्जा, क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों सबसे आगे है। ओर ऑटोमोबाइल, फार्म, बैंकिंग,आईटी, और सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में रोजगार दिया जाता है।
पहला चरण
2 दिसंबर से पहले चरण की शुरुआत की जाएगी।
चयन फॉर्म भरने की डेट के अनुसार होगा।
PM internship yojna started last date 7 november important link
Team myvacancyalertin Click here