PM Vishwakarma Toolkit सरकार ने जारी किया 15 हजार का वाउचर जाने कैसे मिलेगा
PM Vishwakarma Toolkit सरकार ने जारी किया 15 हजार का वाउचर जाने कैसे मिलेगा
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर 2023 को शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत अभ्यर्थियों को रुपए 15 हजार की toolkit प्रदान की जाएगी। यह Toolkit ई वाउचर के माध्यम से प्रदान की जाएगी,जिससे वे अपने काम के लिए आवश्यक औजार खरीद सकें।
यह योजना उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो अपने कौशल को सुधारना चाहते है और अपने व्यवसाय को बढ़ावा देना चाहते है।
इस लेख में हम पीएम विश्वकर्मा toolkit states k बारे में विस्तृत जानकारी कैसे कार्य करती है,इसके लाभ क्या है,पात्रता क्या है, और आप अपना toolkit ई वाउचर कैसे चेक कर सकते है।
PM Vishwakarma Toolkit वाउचर का महत्व
आर्थिक सहायता
यह वाउचर कारीगरों को अपने काम के लिए आवश्यक औजार खरीदने में मदद करता है।
डिजिटल प्रमाणपत्र
ई वाउचर एक डिजिटल स्वरूप में होता है,जिससे इसका उपयोग करना आसान और सुरक्षित होता है।
सीमित उपयोग
इसका उपयोग केवल अधिकृत विक्रेताओं से toolkit खरीदने के लिए किया जाता है।
समय सीमा
वाउचर का उपयोग एक निश्चित समय सीमा के भीतर करना होता है।
पीएम विश्वकर्मा toolkit ई वाउचर की विशेषता
राशि रुपए 15000
स्वरूप डिजिटल
उपयोग अधिकृत विक्रेताओं से उपकरण खरीदने के लिए
समय सीमा निर्धारित समय में उपयोग करना होता है
प्रशिक्षण अवधि 5- 7 दिन की बेसिक ट्रेनिंग
स्टाइपेंड रुपए 500 प्रतिदिन
पीएम विश्वकर्मा toolkit states कैसे चेक करे
यदि आपने इस योजना के तहत आवेदन किया है और जानना चाहते है कि आपको toolkit इ वाउचर मिला है या नहीं ,तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाकर अपना पीएम विश्वकर्मा toolkit states ऑनलाइन चेक कर सकते है।
पीएम विश्वकर्मा toolkit states कैसे चेक करे
यदि आपने इस योजना के तहत आवेदन किया है और जानना चाहते है कि आपको toolkit ई वाउचर मिला है या नहीं,तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाकर अपना पीएम विश्वकर्मा स्टेट्स ऑनलाइन चेक करे
1.आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
सबसे पहले Click here
2 लॉगिन करे वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा। यहां पर क्लिक करे और अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करे।
3 OTP दर्ज करे आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा,जिसे दर्ज करके आपको लॉगिन करना होगा।
स्टेट्स चेक करे लॉगिन करने के बाद आपको Toolkit Status या order tracking ka विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करे और अपना ऑर्डर id ya registration नंबर दर्ज करे।