My VacancyMy Vacancy AlertMy vacancy net

Police Constable Telecommunication Result

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल दूरसंचार विभाग ,परीक्षा परिणाम जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Police Constable Telecommunication Result राजस्थान पुलिस कांस्टेबल दूरसंचार विभाग ,परीक्षा परिणाम जारी

Police Constable Telecommunication Result

पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के द्वारा दूरसंचार विभाग में सफल 91 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है।

इस भर्ती हेतु 4.8.2023 एवं 3665 दिनांक 21.8.2023 के द्वारा कांस्टेबल भर्ती 2023 के तहत पुलिस दूरसंचार में कांस्टेबल के वर्गवार रिक्त पदों की पूर्ति हेतु शारीरिक नापतोल दक्षता परीक्षा दिनांक 28.12.2023 से दिनांक 31.12.2023 तक आयोजित की गई ,जिसमें सफल अभ्यर्थियों की विज्ञप्ति में अंकितानुसार कंप्यूटर आधारित परीक्षा दिनांक 13.3.2024 एवं 14.6.2024 को आयोजित की गई है।

सामान्य वर्ग में खेल कोटे हेतु रखे गए रिक्त पदों के विरुद्ध पूर्व में चयनित कुल 326 अभ्यर्थी थे।

उनमें  में से सामान्य वर्ग की पात्रता रखने वाले पुरुष/ महिला अभ्यर्थी की कैटिगरी परिवर्तन कर सामान्य पदों के विरुद्ध नियमानुसार चयन किया जाएगा।

पुलिस दूरसंचार में चयनित अभ्यर्थियों की सूची को राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है।

पुलिस दूर संचार लाइन , घाटगेट जयपुर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है।

परीक्षा परिणाम प्रकाशन में पूर्ण यद्यपि सावधानी बरती गई है फिर भी इस कार्यालय की सूचना को अधिकृत माना जाए।

अतः समस्त चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण (बायोमैट्रिक सत्यापन,/स्वास्थ्य परीक्षण / मूल दस्तावेज / चरित्र सत्यापन  )  किया जाएगा।

इस हेतु प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या 3346 दिनांक 3.8.2024 के अनुसार बिंदु संख्या 14 के अनुसार दस्तावेजों का संकलन करे।

दस्तावेज हेतु निर्देश

मूल डॉक्यूमेंट की मार्क शीट व सर्टिफिकेट

डॉक्यूमेंट की स्वप्रमाणित दो दो फोटो कॉपी

यह डॉक्यूमेंट दूरसंचार घाटगेट जयपुर लाइन में दिनांक 01.01.2025 को प्रातः 7 बजे उपस्थित होवे।

निर्धारित दिनांक को समय पर उपस्थित नहीं होने पर यह मानते हुए कि आप उक्त पद पर नियुक्ति हेतु इच्छुक नहीं है,चयन सूची से बाहर कर दिया जाएगा।

अतः अभ्यर्थी स्वास्थ्य परीक्षण तक रुकने की आवश्यक तैयारी के साथ आयेंगे।

इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु पुलिस दूरसंचार लाइन के मोबाइल नंबर 8619604933 पर संपर्क कर सकते है।

Result Press Note Click here
Team myvacancyalertin Click here
x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button