Railway staff has Death behind to train
रेल की दो बोगियों के बीच दब कर रेल्वे कर्मचारी की मृत्यु, ड्राइवर की लापरवाही
Railway staff has Death behind to train
रेल्वे के बीच दबकर एक कर्मचारी की दर्दनाक मृत्यु हो गई।
यह गलती ड्राइवर की थी या ओर कोई घटना ,परंतु कर्मचारी की ऐसी मृत्यु देखने पर हर किसी का दिल दहला जाता है।
यह घटना बिहार के बंगूसराय की है बरौनी के प्लेटफॉर्म 5 पर लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से इंजन की शटिंग करने के दौरान कपलिंग खोलने के वक्त दबने से ड्यूटी के दौरान पॉइंट मेन की मृत्यु हो गई।
एक रेलकर्मी इंजन और बोगी के बीच कैसे दब गया।
जांच रिपोर्ट में अहम खुलासा
बरौनी जंक्शन पर शनिवार को शटिंग की कवायद के दौरान दो रेल कर्मचारियों के बीच समन्वय की कमी के कारण एक की मौत हो गई।
पांच रेल अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित संयुक्त रिपोर्ट में कहा गया है कि दो पॉइंटमैन अमर कुमार और मोहम्मद सुलेमान एक दूसरे के बीच पर्याप्त समन्वय नहीं कर पाए जिसके कारण सुलेमान ने लोको ड्राइवर को गलत संकेत दिया और परिणामस्वरूप 30 वर्षीय अमर कुमार की मौत हो गई।
प्वाइंटमैन का काम ट्रेन के इंजन को डिब्बों से अलग करना होता है।
प्रारंभिक रिपोर्ट में घटना के लिए सुलेमान को जिम्मेदार ठहराया गया है। लेकिन ने लिखित रूप से अपना बचाव करते हुए दुर्घटना के लिए लोको ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो प्लेटफॉर्म पर खड़े कुछ लोगों ने उक्त कर्मी को दबा तो ट्रेन के चालक को आवाज लगाई लेकिन चालक इंजन को आगे बढ़ने के बजाय वहां से भाग गया।
लोगों ने बताया कि अगर चालक ने थोड़ी सतर्कता दिखाई होती तो कार्मिक बच जाता।
जांच जारी है घटना सुबह की है। प्रारंभिक रिपोर्ट में तो ड्राइवर की गलती ही दिख रही है।