Rajasthan Government will be opened लाइब्रेरी पंचायत मुख्यालय पर
Rajasthan Government will be opened लाइब्रेरी पंचायत मुख्यालय पर
राजस्थान में प्रथम चरण में अटल ज्ञान केंद्र के नाम से शुरू किए जाने वाले पुस्तकालयों का उदघाटन प्रदेश के 2126 ग्राम पंचायतों के मुख्यालयों पर किए जाएंगे।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा बच्चों को जो ग्रामीण अंचल में रहते है उनके लिए पंचायत स्तर पर अच्छी पढ़ाई कर सके इसके लिए इस पुस्तकालय की सुविधा दी जाती है।
Rajasthan Government will be opened
पहले चरण में अटल ज्ञान केंद्र के नाम से शुरू होने वाले पुस्तकालयों के उद्घाटन प्रदेश के 2126 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर किए जाएंगे।यदि सब कुछ ठीक ठाक इस योजना के अनुसार चला तो युवाओं को जल्द ही सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
अभी करीब 11 हजार पंचायतों में से 2126 पंचायतों में ये केंद्र खोले जाएंगे ।इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य पंचायतों में भी इसका विस्तार किया जाएगा।इस योजना के तहत ई पुस्तकों के साथ साथ विभिन्न भाषाओं के पत्र पत्रिकाओं और इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। ई पुस्तकालय को पंचायत मुख्यालयों में ही भारत निर्माण सेवा केंद्र के कक्ष में संचालित किया जाएगा।
एक समय में कुल 20 विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा
ई पुस्तकालय में एक समय पर 20 अभ्यर्थी पढ़ाई कर सकेंगे।जिसमें कम से कम 4 वर्क स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। कम्प्यूटर और फर्नीचर की व्यवस्था भी की जाएगी। जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में कोई कठिनाई नहीं हो ।यह पुस्तकालय केवल परीक्षा की तैयारी के लिए ही नहीं ,बल्कि ग्रामीणों को अपनी रुचि के अनुसार कुछ नया सीखने के लिए भी एक गतिविधि केंद्र के रूप में कार्य करेंगे।
इस योजना के मूल उद्देश्य
इस योजना का मूल उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का स्तर सुधारना और युवाओं को उनके सपनों को पूरा करने के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। अटल ज्ञान केंद्रों का अधिष्ठान चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश की पंचायतों में किया जाएगा ।इस योजना में तीन हजार की आबादी वाली ग्राम पंचायतों का चयन किया जाएगा।