Rajasthan Animal husbandry announced toll free number for Animal
राजस्थान पशुपालन विभाग ने सांचौर और जालोर के किसान भाइयों के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर 1962 जाने इस न्यूज में क्या क्या सुविधा मिलेगी
राजस्थान पशुपालन विभाग ने किसान भाइयों के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर 1962 जाने इस न्यूज में क्या क्या सुविधा मिलेगी
राजस्थान पशुपालन विभाग ने बहुत शानदार पहल करते हुए किसान भाइयों के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया ।
पशुपालन विभाग लगातार इस मकसद से प्रयास कर रहा है कि किसानों के लिए कुछ किया जाए।
पशुपालन विभाग
राज्य गो पालन एवं पशुपालन विभाग लगातार राज्य में घरेलू और आवारा पशुओं की देखभाल एवं निगरानी रखता है।
टोल फ्री नंबर 1962
टोल फ्री नंबर 1962 राजस्थान के किसानों के लिए है,जो आवारा और घरेलू पशुओं के लिए किसी भी प्रकार की समस्या के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या दर्ज करवा सकते है।
निःशुल्क इलाज मिलेगा
टोल फ्री नंबर पर की गई शिकायत के बाद आने वाला डॉक्टर विभाग का रजिस्टर्ड डॉक्टर होगा। उस डॉक्टर को पशुपालक किसी भी प्रकार से ओपीडी का शुल्क नहीं देगा। यह सेवा फ्री है जिसको किसी भी डॉक्टर की शिकायत हो जैसे इलाज से मना करे या शुल्क मांगे तुरंत टोल फ्री नंबर पर कॉल करे।
जालोर ,सांचौर जिले के रजिस्टर्ड डॉक्टर
गांव डूंगरी डॉक्टर ओमप्रकाश बामणिया और सहायक शंकरलाल
चितलवाना मनोहरलाल और सहायक मोहनलाल
झाब संजीव कुमार और सहायक विक्रम कुमार
सांचौर रणजीत सेनी और सहायक प्रकाश
Arnay प्रवीण विश्नोई और सहायक प्रदीप
सेवाड़ा sarnau अजय गुर्जर और सहायक पारस राम
रानीवाड़ा भरत और सहायक देसा राम
मालवाड़ा रमेश चौधरी और सहायक rispal सिंह
बागोड़ा जयराम ओर सहायक कृष्ण गर्ग
भीनमाल सुरेश और सहायक श्रीमती ramjoot जाखड़
Syala ललित सुथार और सहायक वैना राम
रामसीन जयेश और सहायक आशुतोष
जालोर रेवा राम ओर सहायक कमलेश कुमार
हरजी कल्पेश कुमार और सहायक घनश्याम
चंद्राई जयराम ओर सहायक rannchore राम
भाद्राजून राजेंद्र गुर्जर और सुरेंद्र यादव
ऊपर लिखित डॉक्टर लोकेशन के आधार पर अपने रजिस्टर्ड पते पर आएंगे
ऊपर लिखित रजिस्टर्ड डॉक्टर टोल फ्री नंबर पर दिए गए पते अनुसार आएंगे ।
Important link Click here
Sandar suvidha hai