Rajasthan Contractual hyring rules 2022
राजस्थान संविदाकर्मियों को नियमित नियुक्ति देने की तैयारी
Rajasthan Contractual hyring rules 2022
राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स2022 के तहत संविदा पद में परिवर्तित करते हुए उन पदों पर नियमित नियुक्ति की तैयारी सरकार कर रही है।
इसके लिए SOP तैयार की गई है।
बताया जा रहा है कि वित विभाग की और से SOP की क्रियान्विति को लेकर जल्द ही विभागो को समयसीमा के तहत दिशा निर्देश की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार sop में शामिल किया गए प्रावधानों के अनुसार शामिल किए गए प्रावधानों में संविदा कर्मी को नियमित करने के संबंध में रूल्स के तहत निर्धारित सेवा अवधि पूर्ण कर चुके कर्मचारियों की प्रारंभिक रूप से स्क्रीनिंग की जाएगी फिर स्क्रीनिंग के द्वारा पदों को सृजित किया जाएगा।
इसके लिए सोसाइटी संस्था और विभाग की ओर से आंकलन के अनुसार पदों को नियमित पदों में परिवर्तित किए जाने की आवश्यकता के साथ प्रस्ताव तैयार होगा।
Sop को दी गई समय सीमा
संस्था और विभाग की ओर से आंकलन के अनुसार पदों को नियमित पदों में परिवर्तित करने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है।
इसमें समान संख्या में संविदा पदों को समाप्त करने का प्रस्ताव भी भिजवाया जाएगा
Rajasthan Contractual hyring rules 2022 important link
Team myvacancyalertin Click here