Rajasthan Government Farmer tarbandi yojana
राजस्थान सरकार ने तारबंदी योजना के तहत किसान को 40 से 56 हजार तक सब्सिडी की घोषणा की
Rajasthan Government Farmer tarbandi yojana
राजस्थान सरकार ने किसानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए तारबंदी योजना लॉन्च की।
राजस्थान सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए यह योजना लॉन्च की है।
किसान एवं पशुपालकों सहित उन लोगों के लिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान ऐपी इंफ्रा मिशन के तहत एक एक फायदे वाली योजना शुरू की।
इस योजना में खेतों मैं तारबंदी के लिए सरकार की ओर से अधिकतम 40000 से 56000 की अनुदान राशि दी जातीहै।
इसमें तीन श्रेणी तय की है
सरकार की ओर से खेतों में तारबंदी में आई लागत का 50% या अधिकतम 40,000 जो भी कम हो।
दूसरी में अधितकम 48,000 रुपए अनुदान के रूप में राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से तारबंदी के लिए दिया जायेंगे।
इसके अलावा तीसरी श्रेणी सामुदायिक में 10 किसान मिलकर आवेदन कर सकते है।
सामुदायिक श्रेणी में लगत का 70% या अधिकतम 56,000 रुपए तक अनुदान दिया जाएगा।
आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए फायदेमंद
अमूमन खेतों की चारदीवारी करने में बड़ा बजट चाहिए क्योंकि अधिकांश किसान की आर्थिक स्थिति राजस्थान में सही नहीं है।
आर्थिक रूप से कमजोर किसान का नतीजा है कि किसानों की फैसले चौपट होती है।
तारबंदी के फायदे
खेतों की आवारा पशुओं से सुरक्षा
खेतों की चारदीवारी से अपनी हिस्सेदारी की सुरक्षा
सूअर और जंगली जानवरों से किसानों की फसलों और पालतू पशुओं की सुरक्षा।
कई बार आवारा पशु पूरी फसल चौपट कर देते है।
तारबंदी की लंबाई दूरी 400 मीटर
400 मीटर तारबंदी करने के लिए लघु एवं सीमांत किसान को लगत का 60% अनुदान या 56,000 की सब्सिडी
व्यक्तिगत किसानों के लिए लगत का 50% या 40,000 रुपए सब्सिडी
सामुदायिक किसान को लगत का 70% या 56,000 रुपए जो भी कम हो।
किसानों के लिए अनुदान राशि का हस्तांतरण
किसानों को सब्सिडी सीधे उनके रजिस्टर्ड खाते में जमा होगी।
Rajasthan Government Farmer tarbandi yojana important link
Visit site Click here
Team myvacancyalertin Click here
खेत
वासन देवड़ा पोस्ट साकड़ तहसील सासोर जिला सासोर वाया राणिवाडा
Thanks jude rhe vacancy or general knowledge ke liye