Rajasthan government nari shakti vandan abhhiyan
राज्य सरकार का नारी शक्ति वंदन अभियान शुरू
Rajasthan government nari shakti vandan abhhiyan
राजस्थान सरकार ने पहली बार नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने पहली बार 3 नई से सशस्त्र महिला बटालियन को मंजूरी दी। सुरक्षा के साथ महिला को मिलेगा रोजगार प्रदेश मैं पद्मिनी, कालीबाई तथा अमृता देवी RAC बटालियन, गृह विभाग ने हाल ही में जारी किए प्रशासनिक आदेश सीकर,अलवर,तथा बाड़मेर में होगा इन बटालियन की मुख्यालय ।
सीकर,अलवर,बाड़मेर को बड़ी सौगात
इन तीनो जिलों में इन बटालियन की तैनाती होगी तीनो महिला RAC बटालियन का मुख्यालय ,तीनो RAC बटालियन के लिए 2261 पदों की भी मंजूरी ,बटालियन में 1500 से ज्यादा महिला की तैनाती होगी।
नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत वन अधिनियम
रिपोर्ट आने के बाद 9 मार्च 2010 को राज्य सभा ने पारित किया। फिर लोकसभा में भेजा लेकिन 15 वी लोकसभा में 18 मई 2014 को जैसे ही भंग हुई,विधेयक लेप्स हो गए ।वर्तमान सरकार में 18 सितंबर 2023 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम ,2023 को मंजूरी मिली।
ajasthan government nari shakti vandan abhhiyan important link
Team myvacancyalertin Click here