My VacancyMy Vacancy AlertMy vacancy netNewsREET exam BharitRsmssb rajasthanVacancyराजस्थान सरकार

Rajasthan Governoment REET exam Life time valid

राजस्थान सरकार का बेरोजगारों के पक्ष में बहुत बड़ा फैसला REET की योग्यता आजीवन रहेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan Governoment REET exam Life time valid

Rajasthan Governoment REET exam Life time valid

राजस्थान सरकार का बेरोजगारों के पक्ष में बहुत बड़ा फैसला REET की योग्यता आजीवन रहेगी।

24नवंबर, 2024 जयपुर

राजस्थान में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट REET की वैधता पहले एक साल थी जिसको बेरोजगारों के पक्ष में फैसला लेते हुए सरकार ने इसे बढ़ाकर आजीवन कर दी।

सरकारी नियमों के अनुसार अभ्यर्थी जब तक ऊपरी आयु सीमा पार नहीं करता तब तक उसकी पास की गई पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र वैलिड होगा।

इससे अभ्यर्थी को बार बार इस एग्जाम से नहीं गुजरना होगा।

वही राजस्थान की अन्य भर्तियों के लिए सरकार द्वारा करवाई जा रही CET की परीक्षा की वैलिडिटी एक साल से अधिकतम तीन साल होती है। ओर सी ई टी हर साल भी नहीं होती है इससे अभ्यर्थी भर्ती से बाहर हो जाते है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से होने वाली सरकारी नौकरियों की अधिकतर भर्ती में cet अनिवार्य कर रखा है। इसी लिए बेरोजगार इसको भी एक बार में पास अभ्यर्थी को हर भर्ती में योग्य करने की मांग कर रहे है।

CET में दो स्तर है एक 12 वी पास युवाओं के लिए तथा दूसरी ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए।

दोनों की वर्तमान वैधता एक साल है इसको बढ़ाने की मांग हो रही है। की इसको भी कम से कम तीन साल तक किया जाए।

प्रिक्स देने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि CET हर जिले में आयोजित होने चाहिए ताकि बेरोजगारों को आर्थिक रूप से जूझना नहीं पड़े।

नजदीकी सेंटर पर परीक्षा दे सके।

Rajasthan Governoment REET exam Life time valid

Important link for visit site Click here

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button