Govt SchemesMy vacancy net

Rajasthan Governoment School announced Drees for school students

राजस्थान सरकार सरकारी स्कूल के बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए शूज,स्वेटर वितरण करेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan Governoment School announced Drees for school students

Rajasthan Governoment School announced Drees for school students

राजस्थान सरकार सरकारी स्कूल के बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए शूज,स्वेटर वितरण करेगी

राज्य सरकार ने नौनिहालों को सर्दी से बचाने के लिए एक पहल करते हुए शूज और स्वेटर वितरण करने की घोषणा की गई है।

साथ ही सरकार ने निर्णय भी लिया है कि सरकार स्टेडियम और स्कूल में बच्चो के लिए फर्नीचर बनाने के लिए प्रस्ताव भी लिया है।

कक्षा 8 वीं तक के लिए सुविधा

बच्चो को क्लास 8 वीं तक शूज, और स्वेटर फ्री में दिए जाएंगे।

1 से8 तक के विद्यार्थियों को यह सुविधा मुफ्त में दी जाएगी।

सीजन की शुरुआत से पहले ही प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ठंड से बचाने की तैयारी कर ली है।

अब 1 से 8 तक के बच्चों को शूज और स्वेटर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री ने किया अनुमोदन

विभाग ने प्रस्ताव तैयार करके शिक्षा मंत्री को भेजा शिक्षा मंत्री ने अनुमोदन  करा लिया गया है।सीएमओ से स्वीकृति मिलते ही इसे लागू कर दिया गया है।

शाला दर्पण रिपोर्ट

शाला दर्पण रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 72909 सरकारी स्कूलों में 8 वीं तक की कक्षा संचालित है।

इनमें 56 लाख 68 हजार 273 विद्यार्थी है। इन सभी को इस योजना का फायदा मिलेगा। उदयपुर में 8 वीं तक पढ़ रहे बच्चों के 3100 स्कूल है।

राइजिंग राजस्थान के तहत खर्च

इसमें राइजिंग राजस्थान के तहत होने वाले शिक्षा क्षेत्र से निवेश से ही किया जाएगा। क्योंकि विभाग की ओर से जो प्रस्ताव तैयार किया है,वह इसी प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया है।

स्कूलों में फर्नीचर और स्टेडियम भी बनाया जाएगा

राइजिंग राजस्थान से प्राप्त फंड से फर्नीचर और स्टेडियम का भी निर्माण किया जाएगा।

Rajasthan Governoment School announced Drees for school students

Important link for any update news Click here
x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button