Rajasthan governoment school Girls Gargi award 2024
सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली बालिका को दिया जाएगा गार्गी पुरस्कार आवेदन 17.10.2024 से शुरू
Rajasthan governoment school Girls Gargi award 2024
राजस्थान राज्य के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली बालिका को पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा गार्गी पुरस्कार।
गौरतलब है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्लास 10 वी उर्तीण और 11 में अध्ययनरत बालिका को गार्गी पुरस्कार दिया जाएगा।
गार्गी पुरस्कार की शुरुआत
बता दे कि सन 1998 से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के कदम में गार्गी पुरस्कार की शुरुआत की गई थी।
वर्ष 2008 से बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना की शुरुआत की गई थी।
पात्रता
क्लास। 10 वी में 75% या इससे अधिक अंक लाने वाली बालिका ही पात्र होगी।
क्लास 12 वी में 75% या इससे अधिक अंक लाने वाली बालिका पात्र होगी।
राशि कितनी है
क्लास 10 वी की बालिका के लिए 3000 रूपये।
क्लास 12 वी की बालिका के लिए 5000 रुपए
शर्ते क्या रहेगी
कक्षा 10 वी उत्तीर्ण बालिका को 11 वी या 12 वी में दाखिला लेना या रेगुलर पढ़ना अनिवार्य होगा।
दस्तावेज
बालिका अपनी कक्षा 10 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र साथ लेके आए जिससे उसके अंक और जन्म दिनांक सत्यापित हो सके।
इसके अलावा बालिका को आवश्यक दस्तावेज साथ में लाना है
बालिका को 10 वी की मार्कशीट
रजिस्टर्ड बैंक में खाता खुला होना चाहिए
बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए
माता पिता के द्वारा आय प्रमाणपत्र
कैटिगरी सर्टिफिकेट
आवेदन का तरीका
आवेदन विद्यालय के प्रधानाचार्य या अध्यापक द्वारा विद्यालय के शालदर्पण के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन की तारीख
आवेदन भरने की तारीख 17.10.2024 से शुरू कर दी गई है।
सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली बालिका को दिया जाएगा गार्गी पुरस्कार आवेदन 17.10.2024 से शुरू important link
Team myvacancyalertin Click here