Govt SchemesMy Vacancy AlertNews

Rajasthan pashupalak nangla bima yojana

राजस्थान पशुपालक मंगला बीमा योजना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान पशुपालक मंगला बीमा योजना

राज्य सरकार ने बजट 2024-2025 में पशुपालकों के लिए मंगला पशुपालक बीमा योजना की शुरुआत की है।

पशुपालकों को आत्मनिर्भर बनाने और किसान आत्मनिर्भरता के कदम में बहुत बड़ा कदम है।

सरकार की तरफ से हमारे देश में समय समय पर नई नई योजना  लागू होती रहती है,इसी कड़ी में सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए एक शानदार योजना शुरू की गई है यह योजना पशुपालकों  के लिए एक बहुत ही अच्छी और लाभकारी योजना है राजस्थान राज्य सरकार की तरफ से 2024-2025 की बजट घोषणा में मुख्यमंत्री  मंगला पशु बीमा योजना  के लिए ऐलान किया है।

इस योजना में सभी पशुपालकों को उनके पशुओं के लिए 5 लाख का मुफ्त बीमा देने का वादा किया गया है।

पशुपालकों के लिए सरकार लाई नई योजना

इस योजना में पशुपालक राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। जो राजस्थान का मूल निवासी होगा वह ही योजना का लाभ ले सकेगा

आवेदन किस प्रकार करना है आवेदन किस प्रकार करना है कौनसे दस्तावेज लगवाना है इस जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

गाय भैंस  और ऊंट के लिए दी जाएगी बीमा सहायता

राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट में पेश करने के दौरान  इस योजना को शुरू करने के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इस योजना में दुधारू  गाय, भैंस के लिए 5-5 लाख रुपए का बीमा तथा ऊंट के लिए 1 लाख रुपए का बीमा की सहायता दी जाएगी

ऊंट संरक्षण और विकास के मिशन  पर भी फोकस  किया. सरकार द्वारा कृषि  क्षेत्र में इन्वेस्ट के लिए एग्रो प्रोसेसिंग पॉलिसी 2024  को भी लागू करने की बात कही।

जहरीली घास या पदार्थ खाने पर योजना का लाभ नही मिलेगा

इस योजना के अंतर्गत सरकार ने 400 करोड़ रुपए के साथ 21 लाख पशुओं का बीमा करने का टारगेट बनाया है।

पशु अनुसार बीमा

गाय,भैंस के लिए 5-5 लाख का बीमा

बकरी और ऊंट के लिए 1-1 लाख का बीमा

इस योजना में प्रति परिवार दो पशुओं का बीमा होगा।
Rajasthan pashupalak nangla bima yojana important link

Official site linkClick here

Team myvacancyalertinClick here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button